फोन के लिए खरीद रहे है कवर तो यहां जाने कोनसा कवर आपके लिए रहेगा बेस्ट जो आपके फ़ोन को रखेगा सेफ

Saroj kanwar
4 Min Read

नया स्मार्टफोन खरीदते कस्टमर के दिमाग में कई बाते चल रही होती है किसी को फोकस अच्छी बैटरी लाइफ पर होता तो किसी की चाहत होती पावरफुल प्रोसेसर की। एक बार नया फोन खरीद लेने के बाद उषा ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। धूल, मिट्टी या पानी से फोन को रखने के लिए कवर /केस के सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसलिए नया कवर खरीदते वक्त कुछ खास चीजों का ख्याल रखना चाहिए ताकि आपका फोन सेफ रहे।

डिजाइन

बाइक लेस :स्लिम कवर केस फोन के पीछे और किनारो को सुरक्षित रखते हैं। इससे जिससे स्क्रीन पूरी तरह से सेफ रहती है। यह कवर आपको प्रिंटेड ,ट्रांसपेरेंसी और सॉलि़ड कलर वेरिएंट में मिल जाएंगे।
मजबूत केस। कवर खरीदते वक्त मजबूत केस भी ऑप्शन है जो स्टाइल के साथ-साथ आपकी स्मार्टफोन को खरोंच ,धक्को और गिरने से बचाता हैं । इनमें कुछ खास होते हैं जो कि कुछ आईपी रेटिंग वाले कवर आते हैं। ।
कवर मजबूत केस प्लास्टिक की कई परतो से बने होते हैं जो उन्हें मजबूत और टिकाऊ बनाते हैं।

फोलियो और फ्लिप :डिजाइन के लिहाज से फोलियो और फ्लिप खासतौर पर शामिल किए जाते हैं। फोलियो जिसे फ्लिप केस भी कहते हैं। इस तरह के कवर बुजुर्ग लोगों को पहली पसंद होती है। यह कवर किताब की तरह खुलते हैं। उनकी अच्छी बात यह कि फोन बेक और फ्रंट दोनों जगह से एकदम सेफ रहता ह। लेकिन इसमें एक दिक्कत भी है कि जो वजन की हैं इन्हें लगाने से फोन का वजन बढ़ जाता है।

बंपर केस –ये केस हल्के होते हैं इनका डिजाइन बहुत ही कम होता है। यह फोन से सिर्फ किनारो को कवर करते हैं जिससे फोन का पिछला और अगला हिस्सा खुला रहता है। बंपर केस शॉक अब्जॉरिंग पदार्थ से बने होते हैं उनका वजन भी कम होता है।

पाउच केस -पाउच केस स्मार्टफोन खरंच और दाग धब्बों सुरक्षित रखने मदद करते हैं। ये डेबिट कार्ड रखने और नकदी रखने के लिए इस्तेमाल किये जा सकते हैं। मोबाइल पाउच मुलायम कपड़े ,रबर और चमड़े से बने होते हैं। लेकिन यह बहुत चिकने होते हैं जिसके कारण फोन फिसलने का खतरा रहता है ।

मैटेरियल

डिजाइन के लिहाज जो चीजे ध्यान रखनी चाहिए उनके बारे में जान चुके हैं। अब बात आती है मटेरियल और क्वालिटी की । ये चीजे चेक करने के लिए कुछ चीजों का विशेष ख्याल रखना चाहिए ।

सिलिकॉन और रबर – सिलिकॉन और रबर से बने कवर सॉफ्ट ,फ्लैक्सिबल और फोल्डेबल होते हैं। इस वजह से ज्यादा लोगों की पहली पसंद होते हैं।

लेदर -फोलियो और फ्लिप कवर लेदर के बने होते है लंबे समय तक फोन को से रखने के लिए इस तरह की खबर बेस्ट ऑप्शन है ।

अल्युमिनियम -स्मार्टफोन के लिए मेटल केस का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है। एक बार बेहतरीन स्क्रेच रेजिस्टेंस और मजबूती प्रदान करते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *