IAS Success Story : हिंदी मीडियम से इस महिला ने UPSC में किया टॉप, पिता चलाते थे DTC बस

Saroj kanwar
2 Min Read

IAS Preeti Hooda Success Story : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है. इस परीक्षा को हर साल लाखों उम्मीदवार देते है. लाखों उम्मीदवारों में से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS या IPS अधिकारी बनते है.

उम्मीदवार इस परीक्षा को  हिंदी मीडियम और अंग्रेजी मीडियम में दे सकते है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने हिंदी मीडियम से इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया. हम बात कर रहे है IAS प्रीति हुड्डा (IAS Preeti Hooda)की.

प्रीति हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) जिले की रहने वाली है. प्रीति हुड्डा (Preeti Hooda) पढ़ाई में बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थीं. प्रीति ने  10वीं में 77 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे. उसके बाद उन्होंने 12वीं में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.  

प्रीति ने दिल्ली के लक्ष्मी बाई कॉलेज से हिंदी में ग्रेजुएशन किया और 76 प्रतिशत अंकों से पास हुईं. उसके बाद प्रीति ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से हिंदी में ही एम.फिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की.

प्रीति के परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी. प्रीति के पिता दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में बस चलाते थे और उनकी कमाई से ही परिवार को खर्चा चलता था. PH.D करने के साथ प्रीति ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी.

प्रीति ने पढ़ाई के साथ-साथ खूब मस्ती भी की. जब समय यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) का रिजल्ट आया, तब उनके पापा ड्यूटी पर थे और डीटीसी बस चल रहे थे.

जब वे परीक्षा में पास हुई तो उन्होंने अपने पिता को फोन किया और कहा कि पापा में IAS ऑफिसर बन गई. तब उनके पिता ने उन्हें शाबाशी दी. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *