मैं के एल राहुल से नाराज हूँ आखिर उन्हें संजीव गोयनका के मुँह पर थूँकना चाहिए था ,इस एक्टर को नागवर गुजरा संजीव गोयनका का बिहेवियर

Saroj kanwar
2 Min Read

बीच मैदान में केएल राहुल के साथ तीखी बातचीत के लिए लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मालिक संजीव गोयनका की चारों तरफ से आलोचना हो रही है। लोगों का मानना है कि गोयंका को बीच मैदान में सबके सामने राहुल को डांटना अच्छी बात नहीं थी। इस पर लोग अपने-अपने तरीके से विचार रख रहे है।इस पर फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान ने अपने विचार शेयर किये जो काफी आक्रामक है।।

कई फेन्स पहली बार उनकी बातों से सहमत भी नजर आए

हालांकि कई फेन्स पहली बार उनकी बातों से सहमत भी नजर आए। कमाल राशिद खान ने X पर लिखा कि ,मुझे कोई समस्या नजर नहीं आती अगर टीम का मालिक के एल राहुल पर चिल्ला रहा है मुझे के एल राहुल से बड़ी दिक्कत है क्योंकि उन्हें उसके मुंह पर ठुनका नहीं जबकि थूकना बनता था।

राहुल के सामने कड़े शब्दों का भी इस्तेमाल करते दिखे

दरअसल आईपीएल 2024 का 57 मुकाबला 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊसुपर जॉइंट्स के बीच खेला गया था। इस मैच में LSG की टीम को एसआरएच के खिलाफ 62 गेंद शेष रहते दस विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका का पारा 7 वे आसमान पर पहुंच गया। गोयनका ने आव देखा न ताव बीच मैदान में ही राहुल की क्लास लगाने लगे। इस दौरान राहुल के सामने कड़े शब्दों का भी इस्तेमाल करते दिखे ।

बस यही बा फैन्स के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरों को रास नहीं आ रही। लोगों का मानना है की गोयनका को जरूर अपनी बात रखने का हक है लेकिन यह एक दायरे में रहकर कमरे में की जा सकती है। एक खिलाड़ी जो भारतीय टीम के लिए शिरकत कर रहा है उसको सबके सामने से डांटना मर्यादा के खिलाफ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *