वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा इस साल के त्योहारी सीजन के लिए अपने कई मॉडल बनाकर आकर्षक छूट दे रही है। इन मॉडल्स में अर्बन क्रूजर हाइडर, हिलक्स और हाल ही में लॉन्च की गई फ्रॉन्क्स आधारित टेसर mpv भी शामिल है। इतना ही नहीं टोयोटा फॉर्न्यूचर वाली बंपर छूट मिल रही है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर भी बंपर छूट ,यहां जानते है किस पर कितनी छूट मिल रही है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर
टोयोटा के अर्बन क्रूजर तेसर मॉडल पर बम्पर छूट दी जा रही है। इसके टर्बो पेट्रोल इंजन वाले महंगे मॉडल लगभग 65000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल पर काफी छूट दी जा रही है। टोयोटा की यह गाड़ी 7 पॉइंट 14 लाख से 13.4 लाख के बीच आती है ।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर
टोयोटा की इस गाड़ी में 50000 रुपए की छूट मिल रही है। यह तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है जो डेढ़ लीटर TNGA एंटकिशन साइकलिंग इंजन ,डेढ़ लीटर के K15C इंजन और डेढ़ लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और टोयोटा की यह गाड़ी 11 पॉइंट 14 लाख रुपए से लेकर 20 पॉइंट 19 लाख रुपए तक की कीमत में आती है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा फॉर्च्यूनर डेढ़ लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। वही फॉर्च्यूनर लेजेंडर जैसे हाई वेरिएंट पर करीब ₹200000 की इंसेंटिव के साथ उपलब्ध है। यह दो इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है जो 2.8 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन ऑटोमेटिक वेरिएंट और 2.7-लीटर NA पैट्रोल इंजन है। टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 33 पॉइंट 43 लाख रुपए से लेकर 51 पॉइंट 44 लाख रुपए के बीच है।
टोयोटा हीलक्स
ऑफ रोडिंग के लिए पॉपुलर टोयोटा की हिलक्स पर करीब 5 लाख रुपए की छूट मिल रही है। कुछ डीलर्स तो इससे भी ज्यादा डिस्काउंट दे रहे हैं। यह2.8-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। टोयोटा की गाड़ी 30 पॉइंट 40 लाख रुपए से लेकर 37 पॉइंट 90 लाख रुपए के बीच है।