प्राण प्रतिष्ठा में आये मेहमानो के लिए बना रहा है ऐसे शुद्ध घी का प्रशाद ,भोजन की भी ऐसी व्यवस्था

Saroj kanwar
2 Min Read

अयोध्या धाम श्री रामलाल लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अति वशिष्ठ अतिथियों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां प्रसाद दिया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मेहमानों का मंदिर परिसर में देसी घी से तैयार भोजन भी परोसे जाने की तैयारी है।

साधु संतों के ठहरने की और खाने की व्यवस्था करनी है

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मार्गदर्शन में गुजरात की भगवा सेना भारती गरवी गुजरात एवं सन्त सेवा संस्थान ओर से महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है जिसे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मेहमानों को वितरित किया जाएगा। संत सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल भाई रावल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से उन्हें तीन दायित्व सौंपे गए हैं जिसके तहत उन्हें महाप्रसाद तैयार करके साधु संतों के ठहरने की और खाने की व्यवस्था करनी है।

करीब 200 लोगों की टीम द्वारा 5000 किलो से अधिक सामग्री को महाप्रसाद को तैयार किया गया है

उन्होंने बताया करीब 200 लोगों की टीम द्वारा 5000 किलो से अधिक सामग्री को महाप्रसाद को तैयार किया गया है जिसमें शुद्ध देसी घी ,बेसन , शक्कर और पंच मेवा का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि प्रसाद की शुद्धता का भी विशेष ध्यान रखना रखा गया है जिसमें सभी सामग्रियों को खुद संस्थान की ओर से निर्मित किया गया है।

उनके अनुसार ,महाप्रसाद किसी भी सामग्री को बाजार से रेडीमेड नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि महाप्रसाद की 20000 से अधिक पैक्ट को तैयार किया गया। हर पैकेट में दो लड्डू ,सरयू नदी का जल ,अक्षत ,सुपारी की थैली और कलावा होगा। उनका कहना था कि प्रसाद के पैकेट को सनातनी परंपरा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उनके अनुसार संस्थान की ओर से 21 जनवरी को महाप्रसाद के पैकेट को ट्रस्ट को सौंप दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *