हार्दिक पांड्या और नताशा अब अलग हो चुके हैं। लगभग 4 सालो का रिश्ता अब टूट चूका है। इन दोनों के करीबियों ने दोनों के अलग होने की बड़ी वजह बताई है कि किस वजह से इन दोनों का अलग होना पड़ा और अपने रास्ते में जाना पड़ा। हालांकि हार्दिक पांड्या के रिश्ते अलग-अलग सेलिब्रिटी से जोड़े जा रहे है लेकिन इस बात पर खुद कुछ नहीं बोला। लेकिन जिसने इसके बारे में बताइए उसका नाम सामने आया है। यहां जाने पूरी खबर।
उसके लिए बहुत ही ज्यादा दिखावटी था
वह उसके लिए बहुत ही ज्यादा दिखावटी था। खुद में मस्त रहता था ना था नताशा के लिए इस रिश्ते को बर्दाश्त करना मुश्किल होता जा रहा है। नताशा को एक पॉइंट पर आकर फील हुआ कि उनकी पर्सनालिटी में काफी अंतर है उन्होंने आपस में संतुलन बनाने की कोशिश की। लेकिन दिक्कतें होने लगी। यह प्रक्रिया थी जो कभी खत्म नहीं होती इसी वजह से कुछ वक्त के बाद ये थकाने वाली हो गई । नताशा तालमेल नहीं बिठा पा रही थी।
दोनों ही पोस्ट कर बता दिया यह दोनों अलग हो चुके हैं
इसलिए उन्होंने एक कदम पीछे हटने का फैसला किया । नताशा ने इस बात पर बहुत सोचा लेकिन जब वह नहीं बदला तो उसका फैसला पक्का हो गया। नताशा के लिए बहुत दर्दनाक फैसला था लेकिन एक दिन एक हफ्ते में नहीं हुआ धीरे-धीरे लगातार होने वाली चीज थी जिससे वह आहत होती थी। दरअसल इन दोनों के बीच का जो करीबी है उसका कहना है यही हार्दिक शो ऑफ करते थे। अपने में मस्त रहते थे। खुद के बारे में सोचते थे इस रिश्ते को वक्त नहीं देते और धीरे-धीरे नताशा को भी इस बात का एहसास हुआ कि जो रिश्ता है वह पहले जैसा नहीं रहा और रिश्ते की डोर कमजोर होती जा रही है जिसके बाद नट्सः ने फैसला लिया था अगर अलग होना ही अच्छा होगा। सोशल मीडिया पर दोनों ही पोस्ट कर बता दिया यह दोनों अलग हो चुके हैं।