तेजा सज्जा की हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया। हर दिन यह फिल्म छप्पर झाड़ कमाई कर रही है। देश भर में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में कैटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जानिए 12 जनवरी को रिलीज हुई तीनों फिल्मों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई कर ली है।
सुपर हीरो तेलुगू ‘हनुमान ‘की बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई जारी है
तेजा सज्जा की सुपर हीरो तेलुगू ‘हनुमान ‘की बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई जारी है। देश भर में इस फिल्म को भारी भरकम प्यार मिल रहा है। 100 करोड़ के क्लब में अब यह मूवी सिर्फ इंच भर दूर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक , तेजा सज्जा की फिल्म’ हनुमान’ ने आठवे दिन यानी शुक्रवार को 9 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की जो कि ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘कैप्टन मिलर ‘से कई गुना ज्यादा है। अब तक हनुमान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 98.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
दूसरी तरफ कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की हालत बहुत खराब है। हिंदी और तमिल में रिलीज हुई ये मूवी शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम कमाई कर पा रही है। आठवें दिन ‘मेरी क्रिसमस’ बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ रुपए का भी बिजनेस नहीं कर पाई। सैकनिल्क केअनुसार ,मेरी क्रिसमस ने शुक्रवार को 49 लाख रुपए का कारोबार किया। इस मूवी का टोटल कलेक्शन 15 पॉइंट 24 करोड़ हो चुका है।
वही सुपरस्टार धनुष की पीरियड ड्रामा फिल्म’ कैप्टन मिलर’ भी कमाई के मामले में हनुमान से काफी पीछे छूट गई है। हालांकि ‘मेरी क्रिसमस’ इसकी हालत थोड़ी बेहतर है। ‘कैप्टन मिलर ‘भारत में अभी तक 50 करोड़ आंकड़ों का छू नहीं पाई है। सैकनिल्क की माने तो तो धनुष ने ‘कैप्टन मिलर ‘ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। सभी भाषाओं में यह फिल्म पिछले 8 दिनों में इंडिया में 41.64 करोड़ का बिजनेस कर पाई है। आंकड़ों से साफ है कि तेज सज्जा की अनुमान बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने के मामले में ‘कैप्टन मिलर’ और ‘मेरी क्रिसमस’ से काफी आगे चल रही है।