पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक ग्राहकों को दो खास फेस्टिवल स्कीम ऑफर कर रहा है जिसमें रेगुलर FD की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है इसमें ग्राहक 3 करोड रुपए से कम का निवेश कर सकते हैं। दोनों योजनाएं 30 नवंबर के बाद बंद हो जाएगी। बैंक अपने रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को2 पॉइंट 80% से लेकर 7 पॉइंट 10% ब्याज ऑफर कर रहा है।
300 Days IND Supreme FD Product”
बैंक अपने “300 Days IND Supreme FD Product” के तहत 300 दिनों के निवेश पर सामान्य नागरिकों को 7.05% ब्याज ऑफर कर रहा है । वरिष्ठ नागरिकों को 7 पॉइंट 55% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7 पॉइंट 80% ब्याज मिल रहा है। चलिए जानते हैं बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर के बारे में विस्तार से ।
400 दिन की FD स्किम
बैंक अपने 400 दिन के “IND Supreme Product” पर भी आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों को 7.30% ब्याज मिल रहा है वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7 पॉइंट 80 परसेंट और सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए 8.5% ब्याज दर 3 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक प्रभावी है।
टेन्योर के हिसाब एफडी की ब्याज दर
7 दिन से 14 दिन – 2.80%
15 से 29 दिन – 2.80%
30 से 45 दिन – 3%
46 से 90 दिन – 3.25%
91 से 120 दिन – 3.50%
121 से 180 दिन – 3.85%
181 दिन से लेकर 9 महीने से कम – 4. 50%
9 महीने से लेकर 1 साल से कम – 4.75%
300 दिन – 7.05%
1 साल के लिए – 6.10%
400 दिन – 7.30%
1 साल से अधिक और 2 साल से कम – 7.10%
2 साल से लेकर 3 साल से कम – 6.10%
Fixed Deposit Interest Rates – इस बैंक की स्पेशल FD स्कीम में मिल रहा शानदार रिटर्न
इंडियन बैंक के द्वारा 3 साल से लेकर 5 साल से कम की फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर 6.25% ब्याज दिया जा रहा है ! वहीं 5 साल की एफडी स्कीम पर 6.25% ब्याज ऑफर किया जा रहा है। जबकि बैंक के द्वारा 5 साल से अधिक की फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर 6.10% ब्याज दे रही है।