देश के पीएम नरेंद्र मोदी की केबिनेट ने पिछले साल 15 फरवरी के दिन “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम” स्वीकृति दी थी। यह महत्वाकांक्षी योजना देश के करोड़ों परिवारों की छत से सोलर पैनल की इंस्टॉल करने मदद मिलेगी।75,021 करोड़ रुपए के बजट में इस स्कीम से स्पष्ट तरीके से देश में क्लीन एनर्जी को प्रोत्साहन देकर पावर की सुरक्षा में मजबूती लाने का काम होगा।
सोलर रूफटॉप स्किम के फायदे
यह स्किम लाभार्थी परिवार को प्रत्येक महीने 300 यूनिट बिजली का फायदा देगी।पैनलों से बिजली को यूज करने पर एक्स्ट्रा बिजली को डिस्कॉम केग्रिड में चली जाएगी । सरकार की तरफ से सोलर पैनल को लगाने में भी मदद में मिलेगी। इसमें 1 किलो वाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट में 60 हजार रुपए और 3kW या ज्यादा कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
सोलर पैनल लोन को इंस्टॉल करने में सरकार कम ब्याज दर में भी लोन मिलेगा। इस समय ब्याज की दर 7 फीसदी रखी है।
उम्मीदवार परिवारों को सरकार नेशनल पोर्टल में आवेदन करना होगा। यही से वह सोलर पैनलों को इंस्टॉल करने वाले सही विक्रेता को चुन सकेंगे।
सोलर रूफटॉप स्कीम के फीचर्स
लाभार्थी परिवार कीसब्सिडी डायरेक्ट बैंक खाते से मिलेगी जो की पारदर्शिता बढ़कर जटिलता में कमी करेगा।
प्रत्येक स्टेकहोल्डर को सरकार के नेशनल ऑनलाइन वेब पोर्टल से कनेक्ट करेगा। ऐसे में आवेदन प्रक्रिया स्ट्रीमलाइन होगी और सूचनाओं का लेनदेन सरलता से हो पाएगा।
गांव के इलाकों में सोलर एनर्जी का प्रोत्साहन देने के लिए हर एक जिले में मॉडल सोलर ग्राम डेवलप करेंगे।
शहरों की स्थानीय बॉडी एवं पंचायतो को उनके इलाको में सोलर सिस्टम को प्रोत्साहन देने को लायेंगे। ऐसे यह स्कीम जमीनी स्तर पर भी लोकप्रिय होगी।
पीएमघर मुफ्त बिजली से लोगों का बिजली बिल तो कम होगा साथ ही पावर की सुरक्षा में वृद्धि होगी। यह एनर्जी सोर्स नेचर को भी संरक्षण देने वाला होगा। सोलर एनर्जी एक साफ है और रिन्यूएबल टाइप का एनर्जी स्रोत है जो कि पर्यावरण के परिवर्तन के खिलाफ अहम् योगदान देता है।