वर्तमान समय में किसी को सरकारी नौकरी मिलना मानो किसी सपना का सच होना है। आमतौर पर सरकारी नौकरी को लेकर लोग यह मानते हैं कि इसे पाना कभी काफी मुश्किल है। लेकिन अगर सही प्लानिंग लेकर कोचिंग के साथ तैयारी की जाए तो यह आसान हो जाता है। आज हम कई आसान सरकारी जॉब्स के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें आप थोड़े से मेहनत करके पर आसानी से क्रैक कर सकते हैं।
एसएससी सीएचएसएल
यह एग्जाम एसएससी द्वारा भारत सरकार के कई मंत्रालयों/विभागों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजनल क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट और अन्य तरह के कर्मचारियों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।इस एग्जाम के तीन चरण होते है। कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम ,रिटेन एग्जाम और स्किल टेस्ट इसके अलावा रिटेन एग्जाम में जनरल इंग्लिश ,रइजिंग मैथ और करंट अफेयर्स के लिए सिंपल क्वेश्चन आता है ।
एसएससी आशुलिपिक
यह एग्जाम एसएससी के द्वारा ग्रेड सी और ग्रेड डी के आशुलिपिकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम में दो चरण होते हैं, कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और स्किल टेस्ट। बता दें कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम कुल 200 अंकों के साथ 120 मिनट की अवधि का होता है। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज से होते हैं।
आरआरबी ग्रुप डी
यह सबसे आसान सरकारी नौकरी में से एक है जो रेलवे की ग्रुप डी पद, जैसे कि केबिनमैन, फिटर, हेल्पर, गैंगमैन आदि के लिए कैंडीडेट की भर्ती करती है। इस एग्जाम में केवल दो चरण होते हैं रिटन और फिजिकल टेस्ट।
इस एग्जाम में रिटन पेपर दसवीं कक्षा का लेवल का होता है। इसे कैंडिडेट 10वीं और एनसीईआरटी की किताबों से आसानी से तैयार कर सकते हैं। रिटेन एग्जाम में कुल 100 अंकों के लिए चार चरण होते हैं यानी जनरल ,इंग्लिश, रीजनिंग ,करंट अफेयर्स। बता दें कि इस एग्जाम की समय और दिन 90 मिनट है।
आरआरबी एनटीपीसी
यह भारत की सबसे आसान सरकारी नौकरी में से एक है। यह एग्जाम रेलवे में गैर तकनीक व्यक्तियों की भर्ती के लिए है इसलिए एग्जाम में कुल चार चरण होते हैं पहला और दूसरा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है तो तीसरा चरण स्किल टेस्ट और चौथे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होता है।