खरीफ सीजन में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की उद्देश्य से सरकार ने सोलर पंप योजना चलाई जा रही है। इस योजना के लिए किसानों को खेत में सोलर लगाने हेतु 60% सब्सिडी दी जाती है। हाल ही में सोलर पंप योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से 95 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि जारी किए गए ताकि अधिक से अधिक किसानों को सब्सिडी पर सोलर उपलब्ध कराया जा सके। सोलर पंप लगवाने के सबसे बड़ा फायदा यह है किसी किसानों को 24 घंटे सिंचाई की सुविधा प्राप्त होती है और बिजली का बिल भी कम आता है। सोलर पंप लगाकर किसान अपनी खेत की सिंचाई बहुत कम खर्चे में कर सकते हैं। इस समय सोलर पंप योजना का लाभ उठाकर प्रदेश की करीब 60000 से अधिक किसान सोलर पंप से फसलों की सिंचाई कर रहे हैं। इसी किसानों के डीजल में बिजली की बचत रहती है। वहीं फसलों की लागत में कमी आ रही है।
सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ पीएम कुसुम योजना के तहत प्रदान किया जा रहा है
दरअसल प्रदेश सरकार की ओर से सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ पीएम कुसुम योजना के तहत प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को 2 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर और पावर तक की नौ प्रकार के सोलर पंप सब्सिडी पर दिए जाएंगे। इन सोलर पंप की कीमत अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसमें 2 एचपी की सरफेस पंप की बाजार की कीमत 1,71,716 है। इसी प्रकार दो हॉर्स पावर एसी और डीसी सबंसिरबल सिंगल पंप की बाजार की कीमत1,74,073 रूपये है जिस पर 60% अनुदान दिया जाएगा।
2 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप आपको 64,629 रुपए में मिल जाएगा
यदि आप राज्य सरकार के सोलर पंप की योजना के तहत 2 एचपी का सर्फेस सोलर पंप लेना चाहते हैं। इसकी बाजार कीमत 1,71,716 रुपए पर राज्य सरकार की ओर से 59,291 रुपए और केंद्र सरकार की ओर से 43,739 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इस तरह आपको इस योजना 2 hp डीसी सबमर्सिबल पम्प लेते है। इसकी बाजार की कीमत त 1,74,54 रुपए है और इस पर आपको 104725 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। इस तरह यह सोलर पंप आपको 64,816 रुपए में मिलेगा।वही यदि 2 hp सबमर्सिबल पम्प लेते है इसकी बाजार की कीमत 174073 रुपए है। इस पर आपको 104444 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। ऐसे में 2 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप आपको 64,629 रुपए में मिल जाएगा।
3 एचपी सोलर पंप डीसी और ac श्रेणी में उपलब्ध है
योजना के तहत 3 एचपी सोलर पंप डीसी औरac श्रेणी में उपलब्ध है। यदि आप 3hp dc सबमर्सिबल पंप लेना चाहते हैं तो इसकी बाजार कीमत 232721 है इस पर आपको 1,39,633 की सब्सिडी मिलेगी और आपको यह 88088 रुपए मिल जाएगा। इस प्रकार 3 एसी सबमर्सिबल पंप बाजार 2,30,445 रुपए है जिस पर आपको ₹138267 रुपए का अनुदान मिलेगा और यह आपको 87178 में मिल जाएगा। योजना के तहत यदि आप 5 एचपीसीएल पंप खरीदना चाहते हैं तो इसकी बाजार में कीमत ₹327498 है जिस पर आपको 1,96,499 की सब्सिडी मिल जाएगी। यह आपको 1,25,999 में पड़ जाएगा।7.5 एचपी एसी सोलर पंप की बाजार कीमत 4,44,094 रुपए है जिस पर किसानों को 2,66,456 रुपए का अनुदान मिलेगा और यह आपको 1,72,638 रुपए में मिल जाएगा।
इसी प्रकार 10 एची एसी सोलर पंप की बाजार कीमत 5,57,620 है जिस पर किसानों को 2,66,456 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी और यह आपको 2,86,164 रुपए में मिल जाएगा।
यूपी के किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी दी जाएगी
इस समय यूपी के किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी दी जाएगी। यूपी के किसान पीएम कुसुम योजना के तहत का आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते इसके लिए राज्य के किसानों को निर्धारित समय पर कृषि विभाग पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कृषि विभाग के ऑनलाइन पंजीकृत किसान या आवेदन कर सकते हैं जिन किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है उन्हें पहले पंजीकरण करना होगा। किसान अपना पंजीकरण जन सेवा केंद्र के माध्यम से कर सकते हैं। इसके बाद बुकिंग जनरेट करना होगा। टोकन जनरेट होने पर किसान के नाम पर पंप की बुकिंग हो जाएगी। इसके लिए किसान को बुकिंग शुल्क भी देना होगा। यह टोकन मनी ₹5000 निर्धारित की गई है। किसान योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम कृषि विभाग से संपर्ककर सकते हैं।