जल्द पेश होगी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली पहली CNG कार,26KMPL का माइलेज,जबरदस्त फीचर्स,बुकिंग हुई शुरू

Saroj kanwar
2 Min Read

टाटा मोटर्स ने देश की पहली ऐसी कार रही है,जो सीएनजी वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में लेस होगी।कंपनी ने हाल ही में टैगोर iCNG टिआगो iCNG को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में लाने का खुलासा किया है।साथ ही कंपनी ने इन मॉडलों के लिए बुकिंग लेना बह शुरू कर दिया है।इच्छुक ग्राहक 21,000 रुपए अमाउंट के साथ इन कारो की बुकिंग टाटा मोटर्स के आधिकारिक डीलरशिप पर या ऑनलाइन भी बुक कर सकते है।

टियागो , टीगोर के iCNG वेरिएंट्स

नई टियागो iCNG तीन वेरिएंट में उपलब्ध है,जबकि टीगोर iCNG अंत को दो वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लेस

टाटा की सभी सीएनजी कारे ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लेस है।इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग कार के एक्स्ट्रा स्पेस देने के लिए किया जाता है ,जिसके तहत कार में एक बड़े सीएनजी सिलेंडर के जगह दो छोटे सिलेंडर लगाए जाते है।इससे बूट में थोड़ी ज्यादा जगह मिलती है।पेट्रोल से सीएनजी मोड़ पर स्विच करने के लिए ये कारे एक सिंगल एडवांस्ड ईसीयू से लेस है।इन्हे डायरेक्ट सीएनजी मोड़ में स्टर्ट कर सकते है।

इंजन और स्पेसिफिकेशन

टियागो और टैगोर iCNG अंत कारो में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन मौजूद है।इसके अलावा टाटा मोटर्स में इन मॉडलों के लिए नए कलर ऑप्शन भी दिए गए है।दोनों iCNG कारो में 26 किलोमीटर प्रति किलो माइलेज मिलती है।टैगोर आउट टियागो को GNCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार और 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई है।कंपनी के अनुसार वित्र वर्ष 2024 में पिछले वित् वर्ष की तुलना में सीएनजी मार्केट में 40.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

एडवांस सेफ्टी फीचर्स

इन कारो में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो एक माइक्रो स्विच भी मौजूद है,जो ईंधन भरवाते समय कार को बंद कर देता है।इसके अलावा सिलेंडर कम्पार्टमेंट में एक्स्ट्रा थर्मल प्रोटेक्शन भी मिलती है।गैस लिक को रोकने के लिए संग किट में एडवांस मेटेरियल का प्रयोग किया गया है।इनके लीकेज का पता लगाने वाला फीचर भी है जो कार को तुरंत पेट्रोल मोड़ पर स्विच कर देता है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *