प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच है। योजना के माध्यम से किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है। देश में हर साल बहुत बड़ी संख्या में किसान अपनी फसलों का बीमा करते हैं ताकि नुकसान की स्थिति में फसल बीमा क्लेम का लाभ मिल सके।
यदि आप भी किसान है और फसल बीमा करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। सरकार की ओर से पीएम फसल बीमा के तहत फसल बीमा करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब इस योजना के तहत किसान अपनी फसलों का बीमा कर सकते हैं। हम आपको बता दे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए अंतिम तिथि के 30 जुलाई 2024 थी इसे बढ़ाकर 10 दिन बढ़कर 10 अगस्त 2024 तक कर दिया गया।
बढ़ी हुई तारीख का लाभ उठाकर अपनी फसलों का बीमा कर सकते हैं
ऐसे में किसान बढ़ी हुई तारीख का लाभ उठाकर अपनी फसलों का बीमा कर सकते हैं। सरकार ने भी किसानों को जल्दी से जल्दी अपनी फसलों का मन करने के अपील की है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राष्ट्रीय पोर्टल बड़ी हुयी तारीख तक खुला रहेगा। यानी 10 अगस्त 2024 तक किसान पीएम फसल बीमा योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सरकार की ओर से भी अधिक से अधिक संख्या में किसानों को फसल बीमा करने के लिए कहा जा रहा है।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार इस संबंध में सीएससी, बैकों और अन्य चैनल्स को फसल बीमा में तेजी लाने की जिम्मेदारी दे सकती है। विभाग की ओर से अधिसूचना के अनुसार ,इस अवधि के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और किसान के कागजात को दिखाकर कोई और फसल का लाभ न ले सके।
बीमा प्रीमियम की दर 5% इसके अलावा रबी सीजन के फसलों के लिए प्रीमियम डेढ़ प्रतिशत है
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल धान , बाजरा ,मक्का , गन्ना आदि फसलों का बीमा किया जाता है। इसके लिए प्रीमियम की दर 2 प्रतिशत रखी गई है । इसके अलावा आप इस योजना के तहत वार्षिक वाणिज्य की और बागवानी फसलों का बीमा कर सकते हैं। इसके लिए बीमा प्रीमियम की दर 5% इसके अलावा रबी सीजन के फसलों के लिए प्रीमियम डेढ़ प्रतिशत है ।
प्रधानमंत्री फसल बीमा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
फसल विभागीय संबंधित फसल बीमा में आवेदन से संबंधित सारी जानकारी आपकी उसकी वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर मिल जाएगी जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं। वे किसान भाई अपने निकटतम बैंक शाखा कृषि सहकारी समिति बीमा कंपनी उसके एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। फसल बीमा योजना की अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।