अक्सर स्किन केयर से जुड़ी अलग-अलग तरह की बातें सुनने में आती हैं। कुछ बातें तो सच होती है तो कुछ को मिथक कह दिया जाता है। कभी कहा जाता है कि पानी पीने से चेहरे पर फुंसी होने की दिक्कत नहीं होती। कभी यह भी स्ट्रॉबेरी स्क्रीन दिक्कत में स्क्रोल करने पर फायदा मिलता है। च्युंगम खाने से चेहरा पतला हो जाता है इनमें से ज्यादा बातें से ज्यादा मिथक होती है ऐसे कुछ स्किन केयर मिथक बता रहे हैं डर्मोटोलॉजिस्ट डॉक्टर अंकुर सरीन
स्किन केयर मिथक
एक्ने के लिए मिथक
डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार पानी पिने पर त्वचा से एक्ने नहीं हटता है। पानी पिने से ओवर ऑल सेहत अच्छी रहती है लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है पानी पीने पर ओवरऑल हेल्थ से अच्छी रहती है लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है कि पानी पीने पर एक्ने काम हो जाता है। एक्ने हार्मोन में बदलाव ,बैक्टीरिया, एक्सेस तेल की प्रॉडक्शन और क्लोग्ड पोर्स के कारण होता है। हाइड्रेट रहना पूरीस्किन की सेहत के लिए अच्छा होता है और स्किन पर नमी बनाए रखना है। लेकिन एक्ने हटाने के लिए कोई ठोस इलाज नहीं है।सही स्किन केयर ,रूटीन डाइट और कभी-कभी दवाइयां भी एक्ने मैनेज करने में मददगार होती है।
स्ट्रॉबेरी स्क्रीन की दिक्कत
हाथ या पैरो किसी और इससे पर इन ग्राउंड है निकल आते हैं तो स्ट्रॉबेरी स्क्रीन की दिक्कत हो जाती है। स्ट्रॉबेरी स्किन का मतलब होता है कि त्वचा पर छोटे-छोटे बारीक दाने दिखने लगते हैं और ताजा खबरें हाथ पैरों को सेव करना होता हैऐसे स्ट्रॉबेरी स्किन की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए कहा जाता है की स्क्रब करने पर स्किन एकदम साफ हो जाती है। लेकिन डॉक्टर सरीन का कहना है की स्क्रब करने पर दिक्कत दूर नहीं होती है।
चेहरा पतला करने के लिए चिंगम
लोग अक्सर ही सोचकर च्युंगम चबाते है हैं कि उसका एक उसको गोल का गोल चेहरा पतला हो जाएगा । मगर डर्मालॉलजिस्ट के अनुसार ,फैसियल मसल्स की एक्सरसाइज से चेहरे पर दिखने वाला फाइट र नहीं होता है ऐसे में चिंगम में चबाने से पतला चेहरा नहीं होता बल्कि और ज्यादा चौड़ा नजर आता है।