पोस्ट ऑफिस में 3000 करवाए जमा ,5 साल बाद जोरदार रिटर्न देगी ये स्किम

Saroj kanwar
2 Min Read

पोस्ट ऑफिस की आवृत्ति जमा खाता यानी RD योजना में अपने पैसे निवेश करके आप 5 साल मेंअच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इसमें आवेदक को हर महीने एक निश्चित धनराशि तय तारीखों के अनुसार जमा करनी होती है। खाता खुलवाते समय वर्तमान ब्याज दर है पूरे 5 साल तक लागू रहती है इसमें हर 3 महीने में चक्रवर्ती ब्याज जुड़ जाती है। इस पोस्ट में आइये जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में ₹3000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा।

डाकघर बचत योजना में५ साल वाली RD स्कीम में अगर आप हर महीने ₹3000 जमा करते हैं तो 34 हजार 97 रुपये रुपए ब्याज में कुल धन राशि 2 लाख 14 हजार 97 रुपये मिलेगी।

पोस्ट ऑफिस RD स्किम के RULE

RD खाता न्यूनतम ₹100 महीने अधिकतम कितना भी जमा करते हुए चलाया जा सकता है।
कोई भी व्यक्ति नाबालिग की तरफ से अभिभावक ,दिव्यांग व्यक्ति की तरफ से खाता खुलवाया जा सकता है।
खाता खुलवाने का समय एक बार में निश्चित राशि चुन्नी होती है जो आप हर महीने जमा कर सके।
सरकार समय-समय पर ब्याज दरों को बदलती रहती है लेकिन जिस ब्याज पर अपने अकाउंट खुलवाया होगा वही मान्य है। पूरे समय के लिए।
आप एक से ज्यादा RD खाता खोल सकते हैं 12 महीने में लगातार क़िस्त जमा करने के बाद आप लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *