महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहन योजना के तहत हर महीने बहनों के खाते में हजार रुपए ट्रांसफर करती है। अगले महीने से रकम बढ़ाकर 1250 रुपए होने जा रही है यानी 10 दिसंबर को बहनों के हाथों में 1250 सो रुपए आएंगे। ऐसे में जिन महिलाओं ने अभी तक की इस MP लाडली बहन योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा है वह तुरंत पूरी प्रक्रिया जान लेनी चाहिए।
सीएम मोहन यादव 10 दिसंबर को एमपी लाडली बहन योजना की क़िस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को प्रदेश की महिलाओं के खाते में हजार रुपए भेजे जाते हैं। एमपी लाडली बहन योजना की मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1000 मिलेंगे सरकार का दावा है कि योजना से महिलाएं सशक्त होगी हालाँकि 2 करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला मतदाताओं से सिर्फ उन्हें विवाहित महिलाओं को इस mp लाडली बहन योजना का लाभ मिलेगा। जिनके परिवारों की सालाना आय ढाई लाख रूपए है।
MP Ladli Behna Yojana में आवेदन कैसे करें
लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-
सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां ‘कैंप इंफॉर्मेशन’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब तहसील, जिला, पंचायत आदि जरूरी डिटेल्स भरें।
अब फॉर्म भरें और बताए गए नजदीकी कैंप में जमा कराएं।
आप अपने ग्राम पंचायत या वार्ड ऑफिस से भी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म भरकर लाडली बहना पोर्टल पर अपलोड करें।
इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन नंबर की रसीद दी जाएगी, इसे लेना न भूलें।
Required Documents for MP Ladli Behna Yojana
योजना का लाभ लेने के लिए महिला के पास समग्र आईडी होनी चाहिए
आधार कार्ड
बैंक खाता
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
ध्यान रखें कि आपका बैंक खाता आधार नंबर से लिंक होना चाहिए
डीबीटी भी एक्टिव होना चाहिए।
आपको बता दे की मध्य प्रदेश में अब तक लाडली बहन योजना की 18वीं किस्त जारी हो चुकी है जबकि दिसंबर को जारी होने वाले किस्त 19वीं होगी। एमपी लाडली बहन योजना के तहत आने वाले सभी महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। एमपी लाडली बहना योजना के तहत आने वाली सभी महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
आपको बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने MP Ladli Behna Yojana शुरू की थी, इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाने शुरू किए गए थे। बाद में सरकार ने इसमें 250 रुपये और बढ़ा दिए। जिसके बाद अब हर महीने महिलाओं को 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana में मिलेगी 1250 रुपए किस्त
खास बात यह भी है कि सरकार ने MP Ladli Behna Yojana का पैसा बढ़ाकर 3000 रुपये करने की बात कही है। जिसके तहत योजना का पैसा बढ़ाया जाएगा। हालांकि अभी सरकार 1250 रुपये की किस्त जारी कर रही है। यह मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना ( Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana ) कई अन्य राज्यों में भी लागू हो चुकी है।