बिजली के बढ़ते खर्च को कम करने के लिए ज्यादा लोग सोलर पैनल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज कल सोलर पैनल डिस्काउंट का झांसा देखर लोगों से साथ ठगी की जा रही है।ऐसा ही मामला किसी किसान के साथ हाल ही में घटा है जिसके तहत ठगो नेउनसे 1 लाख से भी अधिक रूपए लूटे हैं। किसी की गलतसौदे में घुसने से नुकसान ही झेलना पड़ता है।
सोलर पैनल लगाने के नाम पर हजारों से लेकर लाखों रुपए तक की ठगी की जा रही है। अगर आपके पास भी ऐसी कोई ऑफर आता है तो आप उन्हें तुरंत मना कर दीजिए और पुलिस में कंप्लेंट करिए। चलिए इस मामले की पूरी जानकारी हम आपको बताते है।
गाजीपुर थाना के फरीदाबाद टिकरी निवासी एक किसान के साथ हुई है
यह जो घटना घटी है गाजीपुर थाना के फरीदाबाद टिकरी निवासी एक किसान के साथ हुई है। सोलर पम्प लगवाने की छूट का लालच देकर किसान से करीब 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी हुयी है। लोभ में आकर किसान ने ठगों के कहने पर उनके खातों में किस्तों पर राशि भेजता रहता था। जब उन्हें यह बात पता लगी कि उनके साथ ठगी हुई है तो किसान ने साइबर थाने में जाकर शिकायत की।
थाने में जब इस मामले में पूरी बात मामले की बात पूछी गई तो तो किसान धर्मेंद्र ने कहा कि कुछ दिन पहले हमारे गांव में एक टीम आई थी।उन्होंने कहा कि यदि आप सोलर पैनल लगाते हैं तो आप इससे आता चक्की कारखाना एवं समरसेबिल पंप चला सकते हैं। इसके बाद में कृषि भवन की और जानकारी लेने के बाद 11 जून को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया। इसके दूसरे दिन इसके नंबर पर कॉल आया है। उन्होंने कॉल उठाया तो कहा कि मैं लखनऊ से बोल रहे हो। आवेदन के बारे में पूछने लगे।
पैनल पर लाखों की छूट की मिलने की बात बताने लगे
इसके बाद पैनल पर लाखों की छूट की मिलने की बात बताने लगे। तीन बार झांसा देने के बाद 180000 मांगे गए किसान से यह पैसे अलग पैसे अलग खाते माँगा गया ,चौथी बार 10 हजार रूपए और मांगने की बात कही गई । लेकिन उन्हें संदेह होने लग गया इसके बाद में कृषि भवन गए जहां उन्हें इस तरह की कोई छूट की बात देने से मना कर दिया गया। इसके बाद रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई। अब इस मामले की जांच हो रही है।
आपको बता दें की सौर ऊर्जा का बढ़ावा देने सरकार द्वारा पीएम सूर्यग्रहण योजना और अप टॉप सोलर योजना बनने की योजना शुरू की गई अगर आप कम खर्चे में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आप इन योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं। योजना में आवेदन करने के पास जिस क्षमता वाला सोलर पैनल आप खरीदते हैं। उसके अनुसार आपको सरकार सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। सरकारी सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आप आसानी से कम खर्चे पर सोलर सिस्टम लगाकर अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सोलर पंप में सब्सिडी प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुओम योजना को शुरू किया गया था जब भी कोई सब्सिडी देने की बात करता है आपको सतर्क रहना है क्योंकि सब्सिडी केवल आपको सरकार द्वारा ही प्रदान की जाएगी।
सोलर पैनल पर डिस्काउंट के धोखाधड़ी मामले से कैसे बचे
सोलर पैनल पर भारी छूट का लालच देकर लगों से ठगी करने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। लेकिन आपको इन सब घटनाओं से संकेत रहना है। ऐसे घोखेबाजों से बचने के लिए हम आपको कुछ आवश्यक जानकारी देने जा रहें हैं जिन्हे ध्यान से पढ़ें।
अगर कोई कंपनी आपसे कहती है कि वे आपको बाजार की कीमतों से भी बहुत कम कीमत पर सोलर पैनल देगी तो आपको सीधे मना कर देना है।
आपको उस कंपनी में निवेश करने से पहले जांच कर लेनी है।
अगर आप सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो सही इंस्टॉलरों का चयन करें।
आप सरकारी योजना में आवेदन करके सोलर पैनल पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
बाजार में सोलर पैनल के क्या दाम है पहले यह जानकारी पता कर लें।