बॉलीवुड के सितारों को लोग अपनी फिल्मे देखना पसंद करते हैं। फेन्स चाहते हैं कि उन्हें अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए फिल्मों का वेट न करना पड़े। एक फिल्म के लिए सेलेब्स करोड़ रूपये की फीस लेते हैं साल की एक -दो फिल्में करने पर किसी का घर नहीं चलते । फिल्मो के अलावा सेलेब्स ब्रांड एंडोर्समेंट से खूब कमाई करते हैं। खूब कमाई करते हैं। एक-एक एड के लिए वह लाखों करोड़ों रुपए फीस लेते हैं। इतनी फीस की वजह से यह लोग लग्जरी लाइफ जी सकते है।
बॉलिवुड सिलेब्स को आपने बार कई बार शादी में डांस करते हुए देखा होगा
इसके अलावा सेलेब्स बड़े बिजनेसमैन की शादी में जाकर भी डांस करते हैं। एक डांस के लिए वह काफी फीस चार्ज करते है। पर क्या आपको पता है किसी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए भी सेलेब्स पैसे लेते हैं। यह बॉलीवुड के स्टार सीक्रेट के बारे में बताते हैं। बॉलिवुड सिलेब्स को आपने बार कई बार शादी में डांस करते हुए देखा होगा।
जिसकी शादी है वह कितना लकी होगा
उसे देखने का लगता है कि जिसकी शादी है वह कितना लकी होगा। उनकी शादी में स्टार डांस करने आये है पर आप गलत है वह लकी नहीं है बल्कि से शादी में आने के लिए पैसे चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं है ग्रुप परफॉर्म करते हैं उसका अलग चार्ज करते हैं। उनके डांस के वीडियो भी खूब वायरल होते है।
बिग स्मॉल टॉक नाओ शो फ्रॉम इंडस्ट्री की डार्क सेक्रेट का खुलासा किया गया। अनुज ने शो में कहा , पता यह लगा है कि जो स्टार बड़े होते हैं उनकी बड़ी इनकम शादियों से होती है वह शादी में जाते है और डांस करते हैं एक इनकी इनकम होती है अंतिम संस्कार और तेरहवी में जाने पर ।
इस बारे में लोगों को पता नहीं होता बहुत ही कम लोगों को इस आज के बारे में पता होगा कोई भी नहीं सोच सकता कि ऐसा भी हो सकता है। इस वीडियो पर लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा ,ये ही सच्चाई है वही दूसरे ने कहा ,गहरा राज है यह तो , एक यूजर ने लिखा ,बहुत से लोगों को इसके बारे में पता नहीं होगा।