छोटी-छोटी लापरवाहियों के कारण इंजन और कार को नुकसान पहुंचता रहता है। कई बार भी सफर में गाड़ी का इंजन बंद पड़ जाता है। हम इसका खबर आपको बताते हैं कि किस तरह की लापरवाहियों के कारण कार में इंजन के सीज होने का खतरा बढ़ जाता है।
तापमान का रखे ध्यान
कई बार लोग लंबे सफर में कार को बिना रोके चलाते हैं ऐसा करने से भी इंजन सीज होने का खतरा बढ़ जाता है। जब भी कार को लंबी दूरी तक बिना रोक चलाया जाता है तो इंजन का तापमान बढ़ने से इंजन सीज होने का खतरा ज्यादा हो जाता है। अगर कार को लंबी दूरी तक चलाता हो तो इंजन के तापमान का ध्यान रखना चाहिए।
इंजन ऑयल का उपयोग
कार में इंजन की उम्र को बढ़ाने के लिए सही इंजन ऑयल का उपयोग करना चाहिए। ऐसा न करने के कारण इंजन की उम्र कम हो जाती है। कई स्थिति में इंजन सीज भी हो सकता है। कुछ पैसे बचाने के लिए इंजन ऑयल की क्वालिटी से समझौता न करें । ज्यादातर कंपनियों की ओर से कार के साथ दी जाने वाली मैन्युअल से सही ग्रेड और क्वालिटी के इंजन ऑयल के उपयोग की सलाह दी जाती है।
पेट्रोल डीजल का रखें ध्यान
अगर कार के इंजन को सीज होने से बचाना है तो फिर पेट्रोल और डीजल की क्वालिटी का भी ध्यान रखना चाहिए । अगर खराब क्वालिटी के पेट्रोल या डीजल का उपयोग कार में लंबे समय तक किया जाता है तो इंजन के कई महत्वपूर्ण पार्ट्स की उम्र कम होने लगती है। ऐसा होने पर एक समय बाद इंजन सीज भी हो सकता है।
समय पर करवाए सर्विस
इंजन को सीज होने से बचने के लिए कार की समय पर सर्विस करवाना जरूरी है। अगर कार की सर्विस को समय समय पर करवाया जाता है तो इंजन चीज होने से तो सुरक्षा मिलती है साथ ही कई तरह की परेशानियों से कार को दूर रखा जा सकता है।