राम मंदिर के बनते ही बदल गयी अयोध्या ,अयोध्या वासियो ने बताया राम नगरी का वर्तमान हाल

Saroj kanwar
2 Min Read

22 जनवरी को नवनिर्मित रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कारण पूरी दुनिया का ध्यान अयोध्या पर है। एक और कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारियां जारी और यहां के लोगों में उत्साह , उल्लास। विस्तरीय कार्यक्रम और तेजी से बदलती अध्याय के बारे में स्थानीय लोगों पर भी असर पड़ा है। यहां पर विकास काफी तेजी से हुआ है। यहां जानते है अयोध्या के बारे में अयोध्या वासियों का क्या कहना है।

बदल गई राम की नगरी

स्थानीय लोगों का कहना है की राम मंदिर के शिलान्यास उसके बाद अयोध्या बदलने लगी थी। लेकिन राम मंदिर बनना शुरू होने और कार्यक्रम की घोषणा के बाद शहर तेजी से बदलने लगा। स्थानीय लोगों का कहना है की तंग और पतली पतली गलियां चौड़ी और साफ सुथरी सड़कों में बदल गई है। कई लोगों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा शुरू होने पर भी खुशी जताई।

लोगों ने अयोध्या पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। भक्त सड़क मार्ग ,रेल मार्ग यहां तक की हवाई जहाज से भी अयोध्या पहुंच सकते हैं।

चमकने लगी अयोध्या

वर्षों से अयोध्या में पंडे का काम करने वाले कहते हैं कि मंदिर के कारण अयोध्या में बहुत बदल गई है। सड़कों के बेहतर होने और बिजली व्यवस्था में सुधार होने के कारण अयोध्या चमकने लगी है। यहां तक की अयोध्या आने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है जिससे लोगों के लिए रोजगार के नए साधन सामने आए हैं।

युवा लौटे अयोध्या

अयोध्या के विकास के कारण युवा अवसर की तलाश में अयोध्या लौट आए हैं। वह यहां आकर युवा नए -नए अवसर तलाश रहे हैं। कोई होटल का व्यवसाय शुरू कर रहा है तो कोई टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी में युवाओं को लग रहा है कि विश्व स्तर पर पर्यटन का केंद्र बनेगा जिसका स्थानीय लोगों को लाभ होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *