Maruti Suzuki Arena डीलर्स द्वारा इस महीनेAlto K10, S-Presso, Wagon R, Celerio, Dzire साथ ही नई स्विफ्ट कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस महीने अर्टिगा यह कार है जिस पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। हालाँकि आपको बता दे ये ऑफर्स और डिस्काउंट अलग-अलग शहर में अलग-अलग हो सकते हैं साथ ही यह स्टॉक पर भी निर्भर करते हैं। ऐसे में ऑफर्स में जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर जानकारी ले।
सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है
ऑटो कार की इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ,नई जनरेशन की स्विफ्ट मैन्युअल वेरिएंट पर 28 ,100 रुपए तक ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 33 ,100 तक की छूट के साथ उपलब्ध है। जो पिछले महीने उपलब्ध 15000 रुपए की छूट से ज्यादा है। वहीं पिछले जनरेशन की स्विफ्ट के अनसोल्ड स्टॉक पर पेट्रोल वेरिएंट पर 28,100 सीएनजी वाले वेरिएंट पर 18 ,100 रुपए की छूट दी जा रही है। पिछले महीने की तरह ही डीलर मारुति डिजायर की ऑटोमेटिक वेरिएंट पर ₹30000 और मैनुअल वेरिएंट पर ₹25000 तक के बेनिफिट्स दे रहे हैं। हालांकि सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है।
भारत में नेक्स्ट जेनरेशन Dzire लांच करने की तैयारी कर रही है
मारुति त्योहारी सीजन के आसपास भारत में नेक्स्ट जेनरेशन Dzire लांच करने की तैयारी कर रही है। इसी तरह अगस्त के महीने में ऑटो K10 पर मैक्सिमम डिस्काउंट ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए ₹50,100 रुपये, मैनुअल के लिए 45,100 और सीएनजी ऑप्शन के लिए43 ,100 है। इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरल रेस्पिरेटेड 67 hp पेट्रोल इंजन है जो 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और ऑप्शनल AMT के साथ उपलब्ध है।
कंपनी की ओर से कई कारों पर छूट दी जा रही है
अगस्त के महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर के 1.0 लीटर और 1.2 0 लीटर दोनों ही वर्जन और AMT गियर बॉक्स के साथ 53 हजार ₹100 तक की बेनिफिट के साथ उपलब्ध है। मैन्युअल वेरिएंट्स पर 48,100 रुपए और सीएनजी वेरिएंट पर 43 ,100 रूपये की तक की छूट दी जा रही है । ऐसा ही कंपनी की ओर से कई कारों पर छूट दी जा रही है।