AI देगा आने वाले दिनी में तेज से तेज इंसानी दिमाग के मालिकको मात ,एलन मस्क का दावा

Saroj kanwar
2 Min Read

टेस्ला की सीईओ एलन मस्क ने AI को लेकर कुछ संभावना जताई है। मस्क ने कहा की कि वह AI की तेजी से होते विकास को देखते हुए मान सकते हैं की अगले एक साल में दुनिया एक बड़े बदलाव को देख सकेगी। AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अगले साल या ज्यादा से ज्यादा 2026 तक एक बुद्धिमान शख्स से भी तेज बुद्धि वाला बन जाएगा।

बिजली सप्लाई और चिप की कमी

मस्क ने नार्वे वेल्थ फंड के सीईओनिकोलाई टैंगेन को 1 घंटे में के दौरान एआई को लेकर बातें कहीं। उन्होंने कहा बिजली की उपलब्धता से बाधित थ। वही कंपनीकंपनी Grok के नेक्स्ट वर्जन पर काम कर रही है। xAI स्टार्टअप की ओर से तैयार किये जा रहेै AI चैटबॉट को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ai की ये ट्रेनिंग मई तक पूरी हो जाएगी। मस्क ने जानकारी दी की grok 2 मॉडल को 20,000 Nvidia H100 GPU के साथ तैयार किया जा रहा है।

अगले वर्जन की ट्रेनिंग में एडवांस चिप की कमी की वजह से परेशानी आ रही है

वही grok 3 मॉडल और इससे आगे के मॉडल के लि 100,000 Nvidia H100 चिप की जरूरत होगी। चिप की कमी की वजह से AI के विकास से परेशानी आ रही है। इसके साथ उन्होंने बताया कि AI के विकास में बिजली सप्लाईभी बाधा हो सकती। उन्होंने जानकारी दी कि grok के अगले वर्जन की ट्रेनिंग में एडवांस चिप की कमी की वजह से परेशानी आ रही है।

ओपन एआई को चुनौती देने के लिए x AI की स्थापनाकी थी

AGI (artificial general intelligence) के विकास की समय सीमा के बारे में पूछे जाने पर मस्क कहते हैं यदि आप AGI को सबसे चतुर इंसान से भी अधिक स्मार्ट के रूप में परिभाषित करते हैं तो मुझे लगता है कि यह अगले 2 साल के भीतर होगा। बता दें कि पिछले साल ओपन एआई को चुनौती देने के लिए x AI की स्थापनाकी थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *