क्या UP में जानवरो के जरिये कोई कर रहा है रेलवे के खिलाफ साजिश ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा

Saroj kanwar
3 Min Read

यूपी में जानवरों जरिये रेल हादसे करवाने की साजिश की जा रही है । यूपी में एक ही रात में एक ही जगह तीन ट्रेनों के सामने जानवर टकराये। दिल्ली -लखनऊ रेल मार्ग पर दबतोरा गांव के पास की ये घटना है। दिल्ली लखनऊ रेल मार्ग पर एक ही रात में तीन बार पशुओं की ट्रेन से टकराने घटना हुयी। इस हादसे से सद्भावना एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन और इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आने से 13 पशुओं की मौत हो गई।

फिर ट्रैक को साफ कर कर आगे रवाना किया गया

इस हादसे सदभावना एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन और इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आने से 13 पशुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद रेल मार्ग बाधित हुआ और मालगाड़ी व अन्य ट्रेनों को रोकना पड़ा। ट्रेको को साफ़ करने के बाद मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। यूपी के दबतोरी रेलवे स्टेशन के पास का यह हादसा सोमवार रात को हुआ अथवा सबसे पहले रात 9.35 बजे 04317 अलीगढ़ बरेली पैसेंजर ट्रेन गुजरी तो उसकी चपेट में आकर तीन पशु कटकर मौत हो गई। इसके कारण 15 मिनट तक रेल मार्ग बाधित हो गया और ट्रेन वही खड़ी रही । फिर ट्रैक को साफ कर कर आगे रवाना किया गया।

पांच पशुओं की कट कर मौत हो गयी

इसकी कुछ देर बाद ही रात 10:27 पर बिजली का इंजन वहां से गुजरा तो उसकी चपेट में भी पांच पशु आ गए और उनकी मौत हो गयी। इसके बाद रात 11.35 बजे 14013 लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस गुजरी तो रेलवे ट्रैक पर खड़े पशु उसकी चपेट में आ गए। फिर पांच पशुओं की कट कर मौत हो गयी।

मामले की उस एंगल से भी जाँच कर रहा है।

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद आरपीएफ के जवानों को देर रात ट्रेक के किनारे तैनात कर दिया गया। उत्तर रेलवे की सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार , इस तरह घटना अमूमन होती नहीं है कि रात में एक ही जगह तीन बार जानवरों से ट्रेन टकराई हो। रेलवे इसे साजिश की नज़रों से भी देख रहा है और मामले की उस एंगल से भी जाँच कर रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *