गोलगप्पे या पानी पूरी खाने की शौक हर किसी को होता है। खासकर लड़किया इसे बड़े चाव से खाती है। यही वजह है कि आपको देश की लगभग हर गली में गोलगप्पे की दुकान तो जरूर दिख जाएगा। आमतौर पर ही देखा जाता है की गोलगप्पे बनाने वाले अपने हाइजीन का खास ख्याल नहीं रखते है विशेष रूप से ठेले पर बेचने वाले के हाथ हमेशा गंदी और पसीने से भरे रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद गोलगप्पे का आनंद लेने से नहीं रुकते हैं।
चोरी चुपके अपने कपड़ों के अंदर मग में पेशाब करता दिखाई देता है
यदि आप भी गोलगप्पे खाने का शौक रखते थे एक बार फिर से सोच लीजिए गोलगप्पे वाले जानबूझकर स्वादिष्ट गोलगप्पे में गंदगी परोसते हैं हद तो तब होती है जब इसमें अपना पेशाब तक मिला देते हैं। बीते कुछ सालो गोलगप्पे वाले द्वारा पानी में अपनी पेशाब मिलाने के कई मामले सामने आ चुके है अब ऐसा ही लेटेस्ट मामला असम के गुवाहाटी अठगांव के इलाके में सामने आया है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर की वीडियो वायरल वीडियो गोलगप्पा वाली चोरी चुपके अपने कपड़ों के अंदर मग में पेशाब करता दिखाई देता है इसके बाद में चालाकी से पेशाब से भरे मग को गोलगप्पे में पानी मिला देता है। वह सब यह सब चोरी चुपके करता है हालाँकि एक शक्श इस घटना का वीडियो बना लेता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
वही ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने पेशाब मिलाने में गोलगप्पे विक्रेता गिरफ्तार कर लिया। उधर सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों गुस्सा फूर पड़ा। उन्होंने ऐसी हरकत करने के खिलाफ सख्त से शख्त एक्शन लेने की डिमांड की है। लोगों ने पानी पुरी वाले की इस हरकत को काफी शर्मनाक बताया और मांग की है की गोलगप्पे वाली को कानून के तहत कड़ी सजा दी जाए। इस वीडियो को mamun खान के द्वारा बनाया गया है।