गर्मी की साथ ही बारिश में भी उमस से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल होता है। बिना AC गर्मियों का मौसम निकालना मुश्किल लगता है। हालाँकि AC अन्य कूलिंग उपकरणों की तुलना में ज्यादा महंगे होता है।
अगर हिम्मत करके खरीद भी ले तो हर महीने बिजली का बिल सुकून से जीने नहीं देता। वैसे घरो मैं आमतौर पर लोग डेढ़ टन वाला AC लगाना पसंद करते हैं। क्योंकि घर में छोटे या मीडियम साइज के कमरे या हॉल की अच्छी कूलिंग के लिए यह AC बेस्ट माना जाता है।
हालाँकि कई लोगों को पता नहीं होता कि कौन सा एसी कितनी बिजली की खपत करता है। ऐसे में हम आपको AC के साथ बिजली बिल कम करने को लेकर जानकारी दे रहे हैं ।
AC के बिजली बिल का फंडा
एयर कंडीशनर का बिजली बिल उसकी पावर कंजप्शन पर डिपेंड करता है। मार्केट में 1 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग वाले AC मिलते हैं। 1 स्टार वाला AC वाले कम कीमत पर मिल जाए लेकिन बिजली की खपत सबसे ज्यादा करता है। जब भी फाइव स्टार वाला AC महंगा होता है लेकिन बिजली कम खर्च करता है। इस तरह बिजली बिल का हिसाब लगा सकते हैं।
डेढ़ टन एसी की खपत
सबसे पहले 5 रेटिंग वाले डेढ़ टन के स्प्लिट एसी की बात करें तो यह तकरीबन 840 वॉट बिजली प्रति घंटे के हिसाब से खपत करता है। रात भर यानी 8 घंटे एसी चलाने पर या 6.4 बिजली खर्च करेगा। अब आपके यहां बिजली की दर 7.50 में प्रति यूनिट है तो 1 दिन में 48 रुपए महीने में लगभग ₹1500 का बिल आएगा।
जबकि थ्री स्टार रेटिंग वाला डेढ़ टन का AC 1104 वॉट बिजली की खपत एक घंटे में करता है । 8 घंटे चलने में 9 यूनिट बिजली की खपत करेगा। ऐसे में हर एक दिन में 67.5 और 1 महीने में ₹2000 का बिल आएगा। इस तरह रेटिंग के हिसाब से हर महीने बिजली के बिल में बचत हो सकती है।
टेंपरेचर का रखे ध्यान
वैसे AC कोई भी हो सही ट्रिक से AC चला कर उसकी बिजली बिल कम कर सकते हैं। इसलिए इससे बेहतर कूलिंग के लिए हमेशा टेंपरेचर को एक नंबर पर सेट कर दे। अक्सर लोग एयर कंडीशनर 18 से 20 पर चलाते है जिसकी वजह से बिजली बिल अधिक हो जाता है। लेकिन अगर आप 24 से 25 डिग्री पर टेंपरेचर सेट रूम ठंडा कर सकते हैं।
फैन की ले मदद
AC में बेहतर कूलिंग पाने के लिए टेंपरेचर कम करने के लिए अपने घर पंखे को ऑन करके रखें इसे। इससे AC की हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट होगी और वह जल्दी ठंडा हो जाएगा। सबसे अच्छी बात की जाए आपको देर तक चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इससे आपको बिजली का बिल भी कम आएगा।