मारुति की नई SUV धमाका: कौन सा नाम होगा फाइनल – Escudo, E Vitara या Victoris?

Saroj kanwar
2 Min Read

Maruti Suzuki: भारत के चारपहिया बाजार में लगातार नए मॉडल उतारने वाली मारुति सुजुकी अब एक और नई SUV लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस कार को 3 सितंबर को भारत में पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले ही इसके नाम को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं।

कंपनी ने अब तक नाम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसी वजह से बाजार में कई संभावित नामों की चर्चा चल रही है। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में “E Vitara” है, जिसे पहले ऑटो एक्सपो में भी दिखाया गया था। इसके चलते संभावना है कि इसी नाम से कार लॉन्च हो। वहीं कुछ लोग मानते हैं कि कंपनी “Escudo” नाम भी चुन सकती है, जो एक इंटरनेशनल मॉडल से जुड़ा हुआ है। तीसरा नाम “Victoris” भी संभावित सूची में है, जिस पर विचार हो रहा है।

नई SUV को मिड-साइज सेगमेंट में उतारा जा सकता है। शुरुआती जानकारी के अनुसार इसमें पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। हालांकि इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लेकर भी चर्चा जारी है, लेकिन इस बारे में कंपनी ने स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं।

मारुति की यह कार ऐसे सेगमेंट में उतरेगी जहां पहले से ही कई दमदार विकल्प मौजूद हैं। इसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Hector, Mahindra Scorpio, Tata Harrier और Honda Elevate जैसी गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी की ही ग्रैंड विटारा पहले से इस श्रेणी में मौजूद है, ऐसे में नई SUV उसी की तरह ग्राहकों को आकर्षित करने का काम करेगी।

मारुति की नई पेशकश का नाम चाहे जो भी हो, बाजार में इसकी लॉन्चिंग से मिड-साइज SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और तेज होने वाली है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *