टोयोटा मोटर ने 2023 में 1.12 करोड़ यूनिट्स की सालाना बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज किया है,जिसके कारण से ये लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कार कंपनी बन गई है।जापानी वाहन निर्माता ने पिछले साल अपनी गाड़ियों की ग्लोबल बिक्री में 7.2 % की बढ़ोतरी दर्ज की,जिसमे छोटी कार निर्माता यूनिट्स दईहात्सु और तर्क यूनिट हिनो मोटर्स की बिक्री भी शामिल है।
टोयोटा की ग्लोबल ग्रुप की बिक्री अब पिछले 10 सालो में से नो में 1 करोड़ यूनिट्स गाड़ियों से ऊपर चली गई है।साल 2020 में कोविड 19 महामारी ने ऑटो स्केटर को झटका लगा था जिससे टोयोटा की बिक्री भी प्रभावित हुई थी।
दूसरे नबर पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ओटोमोबाइल ग्रुप जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन समूह रही।जिसने पिछले साल 9.2 मिलियन कारो की बिक्री के साथ 12 % की बढ़ोतरी दर्ज की है, सप्लाई चेन में होने वाली परेशानी के साथ महामारी के बाद जारी रिकवरी को भी दर्शाता है।
हाल ही में जारी आकड़ो से पता चला की टोयोटा के केवल मूल गाड़ियों की बिक्री जिसमे लेक्सस ब्रांड भी शामिल है।2023 में 13 लाख यूनिट्स का रिकॉर्ड बनाया।इसमें लगभग एक तिहाई हाइब्रिड कारो की हिस्सेदारी थी और बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल की हिस्सेदारी 1% से भी कम है।
भारत ने भी टोयोटा की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।भारत में टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में टोयोटा ग्लेजा ,इनोवा क्रिस्टा ,अर्बन क्रूजर हेराइडर फॉर्चूनर जैसी गाड़िया शामिल है।