उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में गर्मियों की शुरुआत हो गयी है।ऐसे में खुद के सतह ही कार का ध्यान रखना भी बेहद जरुरी है।अगर कार के साथ लापरवाही बरती जाए तो फिर सफर के बिच में समस्या भी हो जाती है।ऐसे में कुछ सरल तरीको की मदद से गर्मी शुरू होने से पहले कार का ध्यान रखने के लिए इन बातो का रखे ध्यान रखना चाहिए।तो आइए जानते है इनके बारे में
इंजन ऑयल करे चेक
गर्मी के शुरू होने से पहले कार के इंजन ऑयल को टॉप आप करवाना चाहिए।अगर जरूरत हो तो सर्विस के दौरान इसे बदल भी सकते है।कई बार कार के कम इस्तेमाल और लंबे समय तक ऑयल न बदलने के वजह से यह खरब हो जाता है।ऐसे में अगर कार को गर्मियों में चलाया जाए तो फिर इससे इंजन को नुकसान भी हो सकता है।
एयर फिलटर रखे साफ
कार को लंबे समय तक अगर चलाना है तो कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए।बेहतर एवरेज के लिए कार के एयर फिलटर को साफ रखना चाहिए।एयर फिलटर को साफ रखने के कारण इंजन तक सही मात्रा में हवा पहुँचती है।जिससे इंजन को सामान्य क्षमता के साथ काम करना पड़ता है और इससे एवरेज बेहतर हो जाती है।
ऑयल फिलटर बदले
कार के इंजन की लम्बी उम्र के लिए हमेशा ऑयल बदलवाते हुए ऑयल फिलटर को भी बदल देना चाहिए।ऐसा करने से इंजन की हेल्थ अच्छी रहती है और लंबे समय तक कार को बिना समस्या के चला सकते है।