कार में मिलेगा होटल जैसा सुख ,रात भर सोने के बाद भी चलेगी ये कार ,यहां जाने इस लग्जरी कार के बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

जर्मन की डिजाइनिंग कंपनी XOIO एक ऐसी फ्यूचरिस्टिक कार पर काम कर रही है जिसका नाम Swift Pod है। वह खुद से चलने वाली यानी सेल्फ ड्राइविंग कॉन्सेप्ट कार है। स्विफ्ट पॉड को यात्रियों के रिलैक्स करने और और रेस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया। इस दौरान ये कार लंबी दूरी खुद से तय करेगी।यहां जानते इस कार के बारे में पूरी डिटेल।

स्विफ्ट कोड कमाल की ट्रांसपोर्ट कार है जो पैसेंजर को सोते समय रात भर चल सकेगी

Swift Pod कमाल की ट्रांसपोर्ट कार है जो पैसेंजर को सोते समय रात भर चल सकेगी । यह कार पहियों पर चलते-फिरते होटल रूम जैसा होगा। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस कार के होटल रूम में दो बेड भी होंगे। कार के डिजाइन में एक शानदार ‘लो सिटिंग’ केबिन है जो तीन जॉइंट व्हील से जुड़ा हुआ होगा। इसमें एक समय में दो पैसेंजर सवार हो सकेंगे। पैसेंजर चाहे तो सीधे बैठ सकेंगे उनके पास सोने के लिए बिस्तर भी होगा। इसमें सवार यात्री दिए फोलडेब डेस्क का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस डेस्क का इस्तेमाल पैसेंजर काम करने के लिए या खाना खाने के लिए या डाइनिंग टेबल के तौर पर कर पाएंगे।

पैसेंजर व्हीकल में मौजूद बेड और सीट्स के नीचे की खाली जगह को यूज कर सकेंगे

वही लगेज रखने के लिए पैसेंजर व्हीकल में मौजूद बेड और सीट्स के नीचे की खाली जगह को यूज कर सकेंगे। कार के डिजाइनर Stulz का कहना है कि उन्होंने और उनकी टीम ने ऑटोनॉमस ट्रांसपोर्ट की एक ऐसा सिस्टम क्रिएट करने के लिए अथक प्रयास किया जो रात भर के ट्रेन या फ्लाइट ट्रैवल की जगह ले सके। रिपोर्ट में पता चला है कि इस कार का नाम उस पक्षी से प्रेरित है जो सोते समय उड़ सकती है ,आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार स्विफ्ट कोड को एक ऐप के जरिए टैक्सी की तरह बुक किया जासकेगा।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *