BMW 7 सीरीज की इस गाड़ी का प्रोटेक्शन देख हिल जायेंगे आप ,ना ही किसी गोली का असर ,न ही किसी बम का असर

Saroj kanwar
3 Min Read

बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज प्रोटेक्शन पेश कर दी है। इसमें vr9 ग्रेड प्रोटेक्शन लेवल मिलता है। बाहर से देखने में यह मोटे तौर पर BMW 7 Series सीरीज जैसी ही दिखती है। लेकिन इसका आंदोलन हिस्सा ज्यादा मजबूत और कवच जैसा है और इसमें बैठे पैसेंजर को गोली ,बम या ड्रोन जैसे हमलों से बचाया जा सकता है। इसमें 10 mm आर्मर स्टील का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसका वजन कम करने में मदद मिलती है।

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन का वजन 4.6 टन है

हालांकि इसके बावजूद बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन का वजन 4.6 टन है। इसी में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें कितना आर्मर स्टील लगा है । इसमें 20 इंच लाइट एलॉय व्हील है जहां मिशेलिन के पैक्स टायर मिलते हैं। इसके PAX टायर , पूरी तरह से फ्लैट होने पर 80 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड पर 30 किलोमीटर तक चल सकते हैं। यानी , अगर कोई व्हीकल के टायर में गोली मार देते हैंऔर यह एयर प्रेशर खत्म हो जाएगा तब भी यह 30 किलोमीटर तक जा सकता है।

इसमें सेल्फ सीलिंग प्रोटेक्शन वाला फ्यूल टैंक मिलता है। अगर फ्यूल टैंक में गोली लगती है तो यह सेल्फ शील करेगा और फ्यूल को बाहर निकलने से बचा लेगा। इसके अलावा कार में ब्रीदिंग सिस्टम भी दिया गया है जो तीन से चार मिनट तक फ्रेश ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है। इसमें बाहर बात करने के लिए माइक्रोफोन भी है।

ओपनिंग और क्लोजिंग में असिस्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है

इसका केबिन एकदम प्रीमियम है। इतना ही नहीं अगर किसी कारण से इसकी सभी डोर लोक हो जाए तो उन्हें कंट्रोल्ड ब्लास्ट की मदद से खोला भी जा सकता है। इसके डोर्स में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है ताकि उन्हें खोलने बना बंद करना आसान हो सके। इन डोर्स का वजन काफी है इसलिए ओपनिंग और क्लोजिंग में असिस्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें लेटेस्ट जेनरेशन वी8 इंजन है। इसमें नया 4.4 लीटर 8 सिलेंडर ,ट्विन पावर टर्बो इंजन दिया गया है। इसके साथ ही 48 V माइल्ड हाइब्रिड कंपनी दी गई है। यह सेटअप 530 HP और 750 NM आउटपुट देता है। कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह सिर्फ 6.6 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार की हासिल कर सकती है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *