आधार कार्ड के एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग बैंक में खाता खोलने , पासपोर्ट बनवाने ,सरकारी योजनाओ का लाभ लेने जैसे कोई कार्यों में होता है यदि आप किराये के घर में रहते हैं ये नए पते पर शिफ्ट हुए है तो आधार कार्ड के पत्ते का सही अपडेट होना भी बेहद आवश्यक है। अच्छी बात यह है कि अब यह बदलाव आप घर बैठे कुछ सरल स्टेप्स में कर सकते हैं।
आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस बदलने का तरीका
अपने आधार कार्ड नया एड्रेस ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपको निम्न लिखित स्टेटस का पालन करने होगा।
सबसे पहले यूUIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाये।
‘माई आधार’ विकल्प में जाकर ‘अपडेट योर आधार’ क्लिक करें।
अब पत्ते को अपडेट करने के लिए विकल्प पर जाएं और लॉगिन करें।
लॉग इन करने के लिए अपनी 12 डिजिटल के आधार संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए और ओटीपी को दर्ज करें और लॉगिन करें।
‘प्रोसीड टू अपडेट ‘आधार पर क्लिक करें।
मौजूद पता दिखेगा इसके बगल में नया पता फील करने का विकल्प चुने।
नया एड्रेस सही-सही दर्ज करें और एक सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।जिसमे नया पता हुआ आंसर ₹50 का ऑनलाइन पेमेंट करें पेमेंट के बाद आपको एक रसीद मिलेगी जिसे मार कर रखे 24 घंटे में आपका आधार पर नया पता अपडेट हो जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
पते का अपडेट करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए
पासपोर्ट
बैंक स्टेटमेंट/पासबुक
पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/पासबुक
राशन कार्ड
वोटर आईडी
ड्राइविंग लाइसेंस
सरकारी पहचान पत्र या सर्विस फोटो आईडी कार्ड