कटक वनडे के लिए भारत की वनडे स्क्वॉड में यशस्वी -अर्शदीप हो सकते है बहार ,टीम के लिए नए कप्तान का नाम भी शामिल

Saroj kanwar
3 Min Read

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने में व्यस्त है। भारतीय टीम ने पहला मैच के चार विकेट से जीतकर सीरीज में 1 -0 से बढ़त हासिल कर ली है । वही अब दूसरा मैच कटक में खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच यह दूसरा वनडे मैच महत्वपूर्ण है ,अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेंगे।

भारतीय टीम की प्लेयिंग 11 क्या हो सकती है

कटक वनडे से पहले आइये जानते हैं भारतीय टीम की प्लेयिंग 11 क्या हो सकती है। किन खिलाड़ियों की दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है तो कीन्हे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। भारतीय टीम दूसरे वनडे में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरने वाली है। पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ,यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की थी। यशस्वी जायसवाल को इस टीम से टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। दूसरे वनडे में एक बार फिर भारत की ओपनिंग जोड़ी बदलने वाली है। दूसरे वनडे में भारत के लिए रोहित शर्मा रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।

पहले वनडे शुभमण गिल के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी की थी

पहले वनडे शुभमण गिल के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी की थी और इस दौरान भारत के 87 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। भारतीय टीम में दूसरे वनडे में सबसे बड़ा बदलाव यशस्वी जायसवाल में दिखने वाला है। रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं विराट कोहली पहले वनडे में चोट लगने की वजह से नहीं खेल सके थे । हालाँकि दूसरे वनडे से पहले उनकी पूरी रिपोर्ट आ चुकी है वह पूरी तरह से फिट है ।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उन्हें 1 और मैच का अनुभव दिया जा सकता है

अर्शदीप सिंह को दूसरे वनडे में भी बाहर रखा जा सकता है ।अर्शदीप सिंह तीसरी और अंतिम मैच में भारत के लिए खेलते हुए जरा सकते हैं भारत टीम हर्षित राणा को एक मैच में और मौका दे सकती है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से वनडे में डेब्यू किया और इसी वजह से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उन्हें 1 और मैच का अनुभव दिया जा सकता है।

दूसरे वनडे के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *