एसयूवी निर्माता जीप की ओर से कल Wrangle एसयूवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर SUV में किस तरह की बदलाव किए जा सकते हैं और उसकी क्या कीमत हो सकती है उसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
जीप की ओर से ऑफ रोड़ एसयूवी के तौर पर रेंगलर को ऑफर किया जाता है। लेकिन सोमवार को कंपनी की ओर से इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में कई तरह यह बदलाव किए जा सकते हैं।
क्या होंगे बदलाव
जानकारी के मुताबिक , जीप रेंगलर फेसलिफ्ट में कंपनी की ओर से इंटीरियर और ekstiriyr दोनों की मैं बदलाव किए जाएंगे । suv में नया और बेहतर 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है एयरवेंट्स की पोजीशन में बदलाव किया जा सकता है ऐसी में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है । इसके साथ ही एक्सटीरियर भी ग्रिल, अलॉय व्हील्स और रूफ रेल को भी बदला जा सकता है । सेफ्टी के मामले में भी suv में कुछ और फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है।
कितना दमदार है इंजन
जीप रैंगलर के 2024 वर्जन में कंपनी 2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन को दे सकती है जिससेsuv को 26 bhp और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है। एसयूवी को फोर व्हील ड्राइव के साथ लाया जा सकता है। खास बात यह है की suv में डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा।
कंपनी की ओर से रेगुलरsuv कोरूबिकॉन और अनलिमिटेड वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। फेसलिफ्ट वर्जन में भी दोनों वेरिएंट को दिया जा सकता है। नए वर्जन की एक्स शोरूम कीमत मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले दो से ₹400000 तक ज्यादा हो सकती है।