Winter season : सर्दियों में बाइक चलाते समय रखे इन बातो का ध्यान ,नहीं आएंगे सर्दी के चपेट में

Saroj kanwar
2 Min Read

सर्दियों के दिनों में ड्राइविंग को करना थोड़ा मुश्किल होता है । खासतौर पर टू व्हीलर यानी स्कूटी और बाइक चालकों के लिए क्योंकि ठंडी हंवाये चलती है। ये शीतलहर होती है तरह होती है जिनके संपर्क में आने से बीमार पड़ सकते है ठंडी हवाओं के कारण सर्दी खांसी और सीने में हवा लगने से फेफड़ो का इन्फेक्शन बढ़ता है। सीने में हवा लगने से गले में इन्फेक्शन भी हो सकता है। क्योंकि हवाओं के कारण सीने में जकड़न और बलगम भी बन जाता है । आइए आपको बताते हैं, कैसे बाइक चलाते समय आप खुद को सेफ रख सकते हैं।

बाइक चलाते समय नहीं लगेगी ठंड

सोशल मीडिया पर सर्दियों में बाइक ड्राइविंग के लिए कोई टिप्स शेयर किए गए हैं जिसमें इन दिनों चल रही तेज हवाओ से सीने में हवा लगने के बारे में बताया गया है। शीतलहर सीने में दर्द और हवा के कारणइन्फेक्शन का रिस्क बढ़ाती है। इससे बचाव के लिए आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

क्या है टिप्स

एयर बबल पॉलिथीन का यूज करें -एयर बबल पॉलिथीन वो पॉलीथिन है इलेक्ट्रिक गैजेट पर कवर होती है इसको आप अखबार की तरह से अपनी बॉडी पर कवर करना होगा फिर ऊपर से जैकेट की लेयरिंग कर ले। आपकोबाइक या स्कूटर चलाते समय लेकर जैकेट पहनी चाहिए।

कपड़े सही पहने

बाइक चलाते समय कपड़े का सही चुनाव को जरूरी है लेदर जैकेट, मफलर की मदद से गले को कवर करें, अपने कानों को ढके और मास्क लगाए ताकि नाक के रास्ते शरीर के अंदर ज्यादा ठंडी हवाना जा सके।

अखबार का यूज

आपको अच्छे से 2-3 लेयर्स में कपड़े पहनने हैं, उसके बाद जैकेट के अंदर न्यूजपेपर की लेयरिंग करनी होगी। न्यूजपेपर को सीने, गले और पेट पर लपेटकर कवर करना होगा और उसके ऊपर जैकेट डालनी होगी। इससे आपके सीने में सीधे हवा नहीं लगेगी और कम लगेगी। ध्यान रहे, आपको चेन को सही से बंद करना होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *