अगर दवा के अलावा शराब का इस्तेमाल किया जाता है दुनिया की सबसे अनहेल्दी ड्रिंक है। मगर फिर भी तरह-तरह की पार्टी और फंक्शंस में शराब की मौजूदगी देखी जाती है। क्योंकि इसके बिना पार्टी को अधूरा माना जाता है। लोग शराब के साथ कई तरह के फूड आइटम को खाना पसंद करते हैं। एक बात का ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आप शराब का सेवन कर रहे हैं तो कुछ फूड आइटम्स को ज्यादा खाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
यहां जानते हैं कि शराब के साथ आपको किन चीजों का खाने से बचना चाहिए।
शराब के साथ किन चीजों का सेवन न करें
मीठी चीज
ड्रिंकिंग के दौरान मीठी चीजों का सेवन बिलकुल न करें । पहले से आपकानशा डबल करती है और कई बार उल्टियां भी लग जाती है। बहुत ज्यादा मीठा खाने से ज्यादा डायबिटीज का शिकार बना सकते हैं । किडनी के रोग ,दिल के रोगों ,नसों के रोगों में यह मुख्य कारण देखि गयी है ।
काजू -मूंगफली
होम्योपैथिक डॉक्टर ने बताया कि ,शराब का सेवन के साथ काजू मूंगफली खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल तेजी से बढ़ता है। डाइजेस्टिव सिस्टम खराब होने लगता है। भूख नहीं लगती ,काजू खाने से ब्लोटिंग , कब्ज , वेट गेन ,जोड़ों की सूजन और मूंगफली से एलर्जी , स्किन इ,चिंग, चेहरे की सूजन उल्टी हो सकती है।
wine beer : शराब के साथ खा ली ये चीजें तो डबल हो जाएगा नशा
दूध दही खाना अच्छी आदत है लेकिन शराब के साथ यह जहर के तरह काम करते हैं। इससे ऐसी जीडी एसिडिटी और स्किन एलर्जी होने लगती है । डेरी प्रोडक्ट के कंपाउंड और अल्कोहलिक के कंपाउंड का नेचर एकदम उल्टा होता है जो केमिकल रिएक्शन कर सकते हैं।