पति की इन हरकतों से होती है पत्नी को चिढ़, शादीशुदा मर्द न करें ऐसे 5 काम

Saroj kanwar
3 Min Read

शादी एक ऐसा बंधन बंधन है जिसमें दोनों पार्टनरशिप में सम्मान और समझदारी का होना बहुत जरूरी है। हालांकि कुछ खास आदते और व्यवहार पति के लिए परेशान पैदा कर सकते हैं और पत्नियां इसके चिढ़ सकती है । यह हस्बैंड ऐसी आदतों का जिक्र किया कि ज्यादा वाइफ को बर्दाश्त नहीं होती।

घर के कामों में हाथ ना बंटाना

आमतौर पर पति घर के कामो में पूरी तरह से गायब रहते है। पति घर की छोटे-मोटे काम में मदद नहीं करते कोई जैसे बर्तन धोना ,कपड़े धोना ,या घर की सफाई तो पत्नी को ये असहनीय लगता है। वाइफ को ये महसूस होता है कि हसबैंड सिर्फ आराम करना चाहते हैं घर के कामों की जिम्मेदारी पूरी तरह से पत्नी पर डाल देते हैं। इस तरह की आदत सिर्फ पत्नी को थका देती है बल्कि असहज वातावरण भी बना देती है।

इमोशनल सपोर्ट की कमी

पति का इमोशनल तोर इनसेंसिटिव होना अभी पत्नी को परेशानी कर सकते हैं। जब पत्नी की भावनाओं और समस्याओं को समझने या सपोर्ट देने में नाकाम होते हैं पत्नी खुद को अकेला महसूस कर सकती है। ऐसे में पति अपने साथी की इमोशनल कंडीशनर को समझने और सहारा देने की जिम्मेदारी निभाने जरूरी है।

खुलेआम बुराई करना

पत्नी की आदतों ,खाना पकाने का तरीका उसकी निजी पसंद नापसंद पर खुलकर आलोचना करना भी समस्या पैदा कर सकता है। अगर हस्बेंड लगातार वाइफ की बुराई करता है उसकी कमियों के सामने लता है तो यह पत्नी के आत्मसम्मान को प्रभावित कर सकता है। ऐसी स्थिति में पति को चाहिए कि वह आलोचना करने की बजाय पॉजिटिव कम्युनिकेशन करें और समस्याओं का हल ढूंढे।

बातो को नजर अंदाज करना

जब पति पत्नी की छोटी-छोटी बातों पर गौर करते हैं तो यह भी बड़ा मुद्दा बन सकता है। पत्नी की बातों को अहमियत देना और उन्हें सुनना रिश्ते को मजबूर बनाने के लिए जरूरी है पति को चाहिए की पत्नी की बातों को गंभीरता से ले और उनकी जरूरतों को पूरा करे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *