हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों में मूर्ति पूजा का विशेष महत्व है। सभी तरह के पूजा में नियम होते हैं। पूजा पाठ के दौरान कई बात जाने अनजाने में छोटी-छोटी गलतियां हो जाती है। ऐसा होने से कई प्रकार की समस्याएं आने लगती है। ऐसे में पूजा करने को लेकर कुछ बातों में जानना बहुत जरूरी है। यहां जाने यह मंदिर से घर लौटते समय कौन सी ऐसी गलती है जिन्हे करने से बचना चाहिए नहीं तो कई तरह की समस्या आ सकती है।
मंदिर में पूजा के बाद रखें इन बातों का ख्याल
मंदिर में पूजा करते जाते समय घर से जलका लौटा लेकर जाना चाहिए। मंदिर में पीपल के पेड़ में जल प्रवाहित करना काफी शुभ होता है। पीपल के पेड़ में जल अर्पित करते समय जल में कुछ दाने चावल भी डाल ले मंदिर में देवी देवताओं को जल पर अर्पित करने के बाद कभी भी खालीलौटा लेकर घर नहीं आना चाहिए मान्यता है की ऐसा करने से आपके घर की तरक्की रुक सकती है।
मंदिर में जल अर्पित करने के बाद थोड़ा सा जल लौटे में बचा कर रखें। यदि आप सारा जल देवी देवताओं को अर्पित कर देते हैं तो मंदिर में मौजूद नल से थोड़ा सा जल जरूर भर ले इससे जल को घर में लेकर आए और पूरे घर में उसे जल से छींटे मार सकते है।
वास्तु शास्त्र में मान्यता कि मंदिर के जल से घर में छोटे करने सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर के सभी सदस्यों की आर्थिक उन्नति होती है और सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। मंदिर के लौटे से जुड़े हुए इस नियम को नहीं मैंने पर घर में आर्थिक तंगी आ सकती है।
ज्योतिष के मुताबिक मंदिर से खाली लोटा लेकर घर नहीं आना चाहिए अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे परिवार में कभी सुख शांति नहीं आती है ऐसा व्यक्ति को अपने जीवन में नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है।