नवरात्रि का त्यौहार पुरे देशभर में धूम धाम से मनाया जाता है।माँ दुर्गा की आरधना के लिए हर साल चार बार नवरात्रि मनाई जाती है। इसमें दो बार धूमधाम से और दो बार गुप्त रूप से आदिशक्ति की पूजा की जाती है।इसमें चैत्र और अशिवन माह की शारदीय नवरात्रि को प्रत्यक्ष नवरात्र माना जाता है,जबकि माघ और आषाढ़ महीने में आने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहते है। तो चलिए जानते है 2024 में चैत्र नवरात्री ,शारदीय नवरात्रि और गुप्त नवरात्रि की थिति के बारे में
नवरात्री 2024
माघ के गुप्त नवरात्री 10 फरवरी से 18 फरवरी
चैत्र नवरात्री – 9 अप्रेल से १७ अप्रेल
आषाढ़ में गुप्त नवरात्रि – 6 जुलाई से 15 जुलाई
आषिवन में नवरात्रि 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर
चैत्र नवरात्रि 2024 घटस्थापना मुहर्त
पंचाग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रेल रात 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और 9 अप्रेल रात 08 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी।कलश स्थापना का मुहर्त सुबह 6:01 से 10:15 यानी 4 घंटे 14 मिनट तक है।
शारदीय नवतरि 2024 घटस्थापना मुहर्त
पंचाग के अनुसार शारदीय माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 प्रातः 12 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर 4 अक्टूबर परत 02 बजकर 58 मिनट तक रहेगी।कलश स्थापना का मुहर्त सुबह 06:15 से 7 .21 यानि 1 घंटे 6 मिनट तक रहेगा।