आमिर खान की फिल्म 3 ईडियट्स का सीन तो याद होगा ही इसमें आमिर और करीना कपूर बीमार अंकल को उनकी स्कूटी को लेकर अस्पताल में पहुंचते हैं। मध्य प्रदेश में अस्पताल के स्टाफ ने ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है। शख्स अपने बीमार दादा को बाइक पर लेकर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में बेधड़क रोकने के पर खुद को अस्पताल कास्टाफ बताता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिए गए केप्शन के अनुसार ,सतना के सरदार वल्ल्भ भाई पटेल जिला अस्पताल में एक शख्स अपने बीमार दादाजी को लेकर धड़ल्ले से इमरजेंसी वार्ड में घुस जाता है उसे लोग रोकते भी है और कहते हैं कि आप ही ऐसा ही करेंगे तो यह शख्स अस्पताल का ही कर्मचारी बताया जा रहा है। वह अस्पताल का आउटसोर्स कर्मचारी बताया जा रहा है , जो अस्पताल में मरीजों का रिकॉर्ड बनाने का काम करता है।
वीडियो में कैद हुयी इस घटना ने सवाल खड़े कर दिए। इस पूरे मामले में अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है।
वीडियो जमकर वायरल हो रहा है लाखों लोगों ने इसे देखा है। वीडियो पर कमेंट कर कुछ लोग इस शख्स तो समर्थन कर रहे हैं। वहीं कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं। कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा , बहुत अच्छा काम। दूसरा ने कहा ,अधिकारियों को उन वार्ड बाय औरअन्य स्टाफ की जांच करनी चाहिए जो अपना काम नहीं करते और यही कारण है कि लोगों को इस तरह की कदम उठाने पड़ रहे हैं। तीसरी ने लिखा ,शाबाश दादा जी की जिंदगी किसी भी प्रोटोकॉल से जरूरी है।