आईफोन की वजह से कपल का हो रहा है तलाक तो शख्स ने ठोक दिया ‘एप्पल’ कम्पनी पर 50 लाख का मुकदमा

Saroj kanwar
3 Min Read

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल से जुड़ा मामला सामने आया है। जिसके बारे में जाने के बाद लोग हैरान है। दरअसल मोबाइल फोन के चक्कर में एक कपल का तलाक होने वाला है। हैरानी की बात तो ये है की कंपनी एप्पल फंस गई। हाल ही में इंग्लैंड के बिजनेसमैन एप्पल पर मुकदमा दायर कर दिया जिसके बारे में जानने के बाद सोशल मीडिया यूजर भी हैरान रह गए।

पत्नी ने पति के फोन के आई मैसेज पर कुछ आपत्तिजनक मैसेज पढ़ लिए

दरअसल पत्नी ने पति के फोन के आई मैसेज पर कुछ आपत्तिजनक मैसेज पढ़ लिए जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया की तलाक की नौबत आ गयी। इस पुरे मामले मामले में पति का कहना है कि जब उसने सारे मैसेज डिलीट कर दे तो आखिर ऐसा हुआ कैसे । यही वजह है की शख्स का घर टूटने को है। कपल के बीच ये थमने ने का नाम नहीं ले रहा है। वही पत्नी तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी। इन सब के बीच गुस्साए पति ने एप्पल पर ही केस दर्ज करवा दिया।

डिलीटेड हर एक चीज को ऑटो रिकवर हो जाती है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ,शख्स ने एप्पल की सिक्योरिटी प्राइवेसी फीचर्स पर सवाल करते हुए कहा कि एप्पल में एक बग है ऐसे में डिलीटेड हर एक चीज को ऑटो रिकवर हो जाती है। शख्स का कहना है कि ,वह हर एक मैसेज डिलीट कर चुका था बावजूद इसके सारे मैसेज रिकवर हो गए। शख्स के मुताबिक उसे बाद में पता चला हटाए गए सारे मेसेज डिलीट कर चूका था बावजूद इसके सारे मैसेज रिकवर हो गए।

एप्पल प्रोडक्ट्स में सिंक्रोनाइजेशन के चलते iMac पर पहुंच गए

शख्स के मुताबिक ,उसे बाद में पता चला की हटाए गए सारे मैसेज एप्पल प्रोडक्ट्स में सिंक्रोनाइजेशन के चलते iMac पर पहुंच गए थे। शख ने आरोप लगाया है की एप्पल ने पहले उन्हें ये जानकारी नहीं दी थी डिवाइस से मैसेज हटाने से सिंक किये गए मैसेज दूसरे डिवाइस से नहीं हटेंगे। शख्स का कहना है एप्पल की इस गलती के कारण मेरे द्वारा डिलीट गए सारे मैसेज पत्नी को मिल गए। इसके बाद उसने तलाक की अर्जी लगा दी। पति का कहना तलाक नहीं होता है। लेकिन जिस तरह से मेरी पत्नी को इस मैसेज की जानकारी दी। वह गलत था। फिलहाल उन्होंने एप्पल पर 50 लाख पाउंड का मुकदमा दर्ज किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *