ऑनलाइन एप के जरिए आप कैब करते हैं तो यह भी चुनते हैं कि कैब AC होगी या नॉन AC । AC कैब चुनने वाले इस उम्मीद से कैब चुनते है की उन्हें पुरे रास्तेठंडी हवा खाने को मिलेगी । लेकिन कभी कभी ड्राइवर इस जिद पर अड़ जाते हैं कि वह AC नहीं चलाएंगे। बेंगलुरु में एक कैब ड्राइवर भी ऐसी ही जिद पर ऐडा वह पैसेंजर से बहस करने लगा । पैसेंजर ने इसका पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
ड्राइवर पहले AC चलाने पर बहस करता हुआ दिख रहा है
जिसमे ड्राइवर पहले AC चलाने पर बहस करता हुआ दिख रहा है । फिर कहता है कि कर्नाटक में हो तो कन्नड़ में ही बात करनी पड़ेगी। बेंगलुरु के डॉक्टर अथर्व द्वार ने दो वीडियो वीडियो शेयर किये। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,इस मामले में सब अपनी ओपिनियन बना रहे हैं तो बता दूँ कि पहले 16 सेकंड का वीडियो है जिसमें नजर आ रहा है कि उसके दोस्त की इंडिगो से में मैं बैठने से इनकार कर दिया जो गंदी थी और उसमें AC भी नहीं था उसके बाद में उसकी गाड़ी में बैठा।
जैसे ही मैंने AC चलाने को कहा ,नाराज हो गया
वो पहले मुझसे हिंदी में बात कर रहा था लेकिन जैसे ही मैंने AC चलाने को कहा ,नाराज हो गया। अगले वीडियो में देख सकते हैं कि ड्राइवर ने अचानक से कनाडा में बात करना शुरू कर दिया और कहा की उसे न तो अंग्रेजी आती नहीं हिंदी। इतना ही उसमे पैसेंजर को भी कहा की कर्नाटक में हो तो कन्नड़ में ही बात करनी पड़ेगी।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अथर्व द्वार ने लिखा की इस तरह काम पर निकले लोगों को परेशान किया जा रहा है। इस पोस्ट पर यूजर ने लिखा ,वह भी एक बार एयरपोर्ट के लिए घर से निकला तो ड्राइवर नेAC चलाने से मना कर दिया। वह जानता था की अब पैसेंजर कोई ऑप्शन नहीं तलाश सकता है। एक यूजर ने लिखा की कैब ड्राइवर की यह मनमानी दिल्ली में झेल चुके हैं।