सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं जो लोगों का ध्यान खींचते हैं और लोग उन्हें पसंद भी करते हैं। कभी किसी टीचर का डांस वीडियो वायरल होते रहते तो कभी किसी दुल्हन का डांस। अब इस लिस्ट में को डांस वीडियो शामिल हो गया है जिसमें पर पाकिस्तानी महिला एक शादी में सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान के हिट गीत ‘बन ठन चली बोलो ‘पर डांस कर रही है।
लोग इस बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं
महिला का डांस इतना शानदार है कि लोग इस बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। दिल को छू लेने वाली वीडियो में एक शानदार ट्रेडीशनल आउटफिट पहने एक महिला स्टेज पर डांस कर रही है। गाने पर महिला शानदार स्टेप्स कर रही है वहीं बैठे हुए लोग खुश होकर तालियां बजा रहे हैं। हर कोई महिला के डांस को बड़े ध्यान से देख रहा है वीडियो को इंस्टाग्राम पर aks_studios_lahore नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो कब तक 7000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। लोग वीडियो पर ढेरो कमेंट्स कर रहे हैं। एकयूजर ने कमेंट करते हुए कहा ,आपकी वीडियो पहले ही 100 बार देख चुका हूं। एक अन्य ने लिखा , अपना स्पष्ट संबंध शेयर करते हुए कहा मुझे नहीं पता क्यों लेकिन मैं इस बार-बार देखता हूं आपके स्टेप्स बहुत पसंद है। तीसरे ने लिखा ,प्यार करो