आईपीएल 2024 की39 वे मैच में लखनऊ ने कमाल का खेल दिखाया। चेन्नई सुपर किंग्स को ये अहम मैच 6 विकेट हरा दिया। सीएसके की हार में मार्कस स्टोइनिस विलेन के रूप में नजर आये और लखनऊ को शानदार जी दिला दी। आपको बता दें की सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 108 रन बनाए जिसके कारण से चेन्नई ने 2 10 रन का स्कोर खड़ा किया था।
लेकिन सीएसके गेंदबाज स्टोइनिस के वार को झेल नहीं पाए और 6 विकेट से मैच गंवाना पड़ा। मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। बता दे कि इस मैच में सीएसके की पारी के दौरान धोनी को केवल एक गेंद का सामना करना पड़ा । एक गेंद में चौका जड़कर फैन्स को खूब झूमने का मौका दिया भले ही सीएसके की टीम हार गई लेकिन धोनी द्वारा खेले गए एक gend ने माहौल को बदल कर रख दिया।
बता दे मैच के दौरान एक घटना घटी जो फैंस के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। दरअसल धोनी एक्सप्रेशन देने के लिए कैमरा के सामने कभी नहीं आते। ऐसे में जब सीएसके की पारी चल रही थी और शिवम दुबे के साथ गायकवाड आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज में बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसे दौरान कैमरा लगातार ड्रेसिंग रूम में बैठे तो होने की टीवी स्क्रीन पर लगातार दिख रहा था जिसे देखकर धोनी भड़क गए। दरअसल धोनी ऐसे खिलाड़ी रहे जो अपने चेहरे पर एक्सप्रेशन के भाव आने नहीं देते ऐसे में कैमरामैन लगातार उनके ऊपर ही फोकस किया हुआ था जिससे माही अनकम्फर्टेबल नजर आ रहे थे।
ऐसे में धोनी के हाथ में रखे बोतल को फेंकने जैसा जेस्चर कर कैमरामैन को यह बताने की कोशिश की कि उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।