बांग्लादेश पाकिस्तान के दौरे पर है ,जहाँ दोनों देशों के बीच रावलपिंडी में दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश इस टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद पाकिस्तान ने साउथ में साउद शकील और मोहम्मद रिजवानरिजवान की शतकीय परियों के दम पर छह विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए।
बांग्लादेश ने एक समय 199 पर चार विकेट गंवा दिए थे
इसके जवाब में बांग्लादेश में मुशफिकुर रहीम की 191 रनो की पारी के दम पर पहली पारी में 565 रन बनाए और मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान पहली पारी के अंदर पर बांग्लादेश से 94 रन पीछे है उसने दूसरी पारी 23 रनपर एक विकेट गंवा दिया। बांग्लादेश को इस मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर लाने का मुशफिकुर रहीम का बड़ा हाथ रहा। क्योंकि बांग्लादेश ने एक समय 199 पर चार विकेट गंवा दिए थे।
गेलेस्पी पर गुस्से में किसी तरह इशारा करते हुए चिल्लाते हुए दिखे
हालांकि ,उन्होंने जीवनदान भी मिला ,सलमान आगा की गेंद पर बाबर आजम ने उनका कैच ड्रॉप किया था। इस दौरान रहीम 150 रन पर खेल रहे थे। वहीं बाबर आजम द्वारा कैच ड्रॉप किए जाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा जिसमें शान ड्रेसिंग रूम में ऑस्ट्रेलिया दिग्गज जेसन गेलेस्पी पर गुस्से में किसी तरह इशारा करते हुए चिल्लाते हुए दिखे।
इस दौरान गिलेस्पी काफी शांत दिखा। सोशल मिडिया यूजर्स की माने तो शान मसूद बाबर द्वारा कैच ड्राप किये जाने गुस्से में थे। ऑफिशियल लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के माध्यम द्वारा कैसे ड्रॉप किए जाने को लेकर काफी गुस्से में थे। हालांकि कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं किशान मसूद का ये वीडियो तीसरे दिन के खेल का है। इसका बाबर आजम के कैच से कोई लेना देना नहीं है। आपको बता दें की वह बांग्लादेश के लिए 341 गेंद में 191 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्हें 22 चौके और एक छक्का लगाया।