जब 2 साल की बच्ची को जोमेटो वर्कर पहुंचा स्टार बक्स में ऑर्डर लेने तो स्टारबक्स ने बच्ची के साथ किया ऐसा बिहेवियर

Saroj kanwar
2 Min Read

घर चलाने के लिए गई लोग कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं। पेट पालने की मजबूरी ऐसी है कि छोटे-छोटे बच्चों को भी कई बार रोज संघर्ष से गुजरना पड़ता है जोमैटो का एक एजेंट तकरीबन हर रोज ऐसे संघर्ष के काम करता है जिसे नई दिल्ली के स्टारबक्स पर प्यारा सा सरप्राइज मिला है। जोमेटो का यह अप्लाई एक सिंगल पैरंट है जो अपने 2 साल के बच्ची को साथ लेकर काम पर निकलता है उस बच्चों की मासूमियत देख स्टारबक्स ने इंप्लाइज का दिल पिघल गया। फिर उन्होंने जो किया वह दिल जीतने वाला है।

स्टारबक्स के दूसरे एम्पलाइज भी काफी इंस्पायर हुए

लिंक्डइन देवेंद्र मेहरा पर स्टारबक्स के स्टोर मैनेजर देवेंद्र मेहर ने स्टोरी शेयर की है ,जिसमे उन्होंने बताया कि एक जोमैटो डिलीवरी बॉय उनके स्टोर पर आया। यह जोमैटो ब्वॉय एक आर्डर लेने के लिए आया था उसके साथ उसकी 2 साल की बच्ची भी थी। अपने घर की रोज की जरूरत को पूरा करने के लिए जोमेटो डिलीवरी बॉय इसी तरह अपनी बच्ची को लेकर काम करता है। देवेंद्र मेहरा की पोस्ट के मुताबिक , ये डिलीवरी बॉय सिंगल पैरंट है। इसलिए बच्चे को कहीं भी छोड़ नहीं सकता। यह जोमैटो डिलीवरी बॉय का काम प्रति डेडिकेशन देखकर स्टारबक्स के दूसरे एम्पलाइज भी काफी इंस्पायर हुए।

एक लविंग फादर और डेडिकेटेड वर्कर है

बच्चों को उसके साथ देकर स्टारबक्स ने बच्चे की Babyccino ऑफर किया जिसे देखकर बच्ची काफी खुश हो गई। स्टारबक्स कि चेस्टर पर लिंकडइन यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की है। यूज़र ने लिखा कि इस तरह की भलाई का सफर जारी रहना चाहिए। एक यूजर ने लिखा ,अब ये जोमैटो एंप्लाई दिखे तो उसकी डिटेल लेकर फंड रेसिंग की जा सकती है एक अन्य यूजर ने लिखा ,कि वह एक लविंग फादर और डेडिकेटेड वर्कर है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *