आजकल खाने पानी पीने की चीजों के साथ अलग ही तरीके का एक्सपेरिमेंट चल रहा है। खाने की शौकीन के लिए कई बार एक्सपेरिमेंट मुँह का स्वाद बढ़ाने वाला होता है तो कई बार गुस्सा दिलवाने वाला साबित होता है। ऐसे तो कई बार स्ट्रीट वेंडर्स कुछ नया बनाने के चक्कर में ऐसी डिश बना देते हैं जिसे देखकर खाने वाले का मुंह पहले ही बन जाता है।
सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं
वैसे तो सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें एक से बढ़कर एक मजेदार एक्सपेरिमेंट देखने को मिलते रहते हैं। हाल ही में स्त्रीर वेंडर ने पाव के साथ कुछ ऐसा ही एक्सपेरिमेंट किया जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में स्ट्रीट वेंडर द्वारा तैयार की गई आइसक्रीम दाबेली देखकर फ़ूड लवर का पारा होना चाहिए। वीडियो में दाबेली और आइसक्रीम का कंबीनेशन देखकर को मिल रहा है जिस पर यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट दे रहे हैं ।
वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स पहले आइसक्रीम के कप को खाली करके कटे हुए पाव में डाल देता है और फिर आइसक्रीम डालने के बाद इसे बंद करके तवे परबटर लगाकर उसे अच्छी तरह से सेकने रखता है इसके बाद काली मिर्च जैसा पाउडर ऊपर से छिड़क देता हैं। आखिर में इसे बीच से काटकर पेपर प्लेट पर सर्व कर देता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक 3000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं। एक ने लिखा ,गुजराती फूड स्वादिष्ट होते थे लेकिन अब तो कुछ भी बना देते हैं। दूसरे ने लिखा ,गरुड़ पुराण में उनके लिए अलग ही सजा है। तीसरा ने लिखा ,भाई थोड़ा चवनप्राश भी डाल दो। एक ने लिखा , भाई तुझे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।