50 MP कैमरे के साथ वीवो ने लॉन्च कर डाला इतना धांसू फ़ोन ,जिसका नहीं है कोई मुकाबला

Saroj kanwar
1 Min Read

VIVO ने भारत में अपना स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने V40 series का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। सीरीज का V40 series और V40 Pro पहले लांच कर दिया गया। अब इस स्मार्ट फोन के बारे में सब कुछ जानते है।

फोन की खासियत

इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6.77-inch full-HD+ 3D curved AMOLED display दिया गया है। डिस्प्ले 120 hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ compatibility कंपैटिबिलिटी दी गई है साथ ही 4nm MediaTek Dimensity 7300 chipset दिया गया है। 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया।

50 एमपी सेल्फी कैमरा भी दिया है। 80W flash charging technology के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्ट मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में मिलता है ।

कीमत

8GB और 128 gb के बेस मॉडल की कीमत 28999 देखी गई है 256 जीबी स्टोरेज 30,999 रूपये में उपलब्ध है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *