इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जो कई बार हैरान कर देते हैं। वहीं कई बार कुछ ऐसे वीडियो होते है जो हंसा -हंसा कर लोटपोट भी कर देते है। हाल ही में बंदर और दो कोबरा सांप की लड़ाई का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस बंदर और सांप की इस दिलचस्प लड़ाई के वीडियो को देखकर आपको हैरानी होगी। और हंसी भी छूट जाएगी।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो कोबरा सांपो पर एक शरारती बंदर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। बंदर के गले में रस्सी बंधी नजर आ रही है। इसी बीच दोनों सांप पेड़ पर बैठे बंदर को घेर लेते हैं और बार-बार फन मारते हुए उसे काटने की कोशिश करते हैं। लेकिन अगले ही पल चालाक बंदर अपनी कला -बाजी दिखाते हुए कोबरा पर ऐसा पलटवार करता है कि उनमें से एक सरपट रेंगता हुआ वहां से चला बनता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @kashikyatra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। इस वीडियो कब तक 35000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके यूजर्स तरह की रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर ने कहा , बंदर के गले में बंधी रस्सी को गलत बताया। वहीं कुछ ने इस वीडियो को शूट करने की भी निंदा की निंदा की।