सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोजाना वायरल हो रहे वीडियो की लगातार बढ़ते दायरे में अब एक बुजुर्ग शख्स की वीडियो ने लोगों को ध्यान खींचा है। इस फुटेज में पारंपरिक धोती कुर्ता पहने एक बीड़ी से लगाए एक शख्स एक मुर्गा डांस की याद दिलाते हुए के डांस कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस शुरू करने से पहले शख्स आत्मविश्वास में डीजे फ्लोर पर कदम रखा।
दर्शक खास तौर पर पीछे खड़ी महिलाएं काफी खुश नजर आ रही है
उसने मुंह बीड़ी लगा रखी है दर्शक खास तौर पर पीछे खड़ी महिलाएं काफी खुश नजर आ रही है कुछ तो तालियां भी बजा रहे हैं और इस अजीब एंटरटेनमेंट का मजा ले रहे हैं। ताऊ के डांस के आसपास का माहौल हसी और खुशी से भर जाता है । शख्स का ये अजीबोगरीब डांस के बावजूद लोग मजे से डांस कर रहे है और मजे से देख रहे हैं और एंजॉय कर रहे हैं।
यूजर विकास कुमार (@vikas_kumar107) द्वारा अपलोड किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो गया और अब तक इस 21000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। लोग वीडियो पर ढेरो कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने ताऊ को दादाजी कहते हुए उनकी डांस की तारीफ की। दूसरे ने लिखा , मोटर चालू करने के बाद चाचा को छोड़ दिया होगा जबकितीसरे ने लिखा , शख्स ने ऐसा डांस स्कूल में किया होता तो सोचिए फिर क्या होता।