वीडियो:जब चलती ट्रेन से खिड़की से फोन चुराने लगा शख्स ,तो लोगो ने कर दी ऐसी हालत

Saroj kanwar
3 Min Read

इंडियन रेलवे की पैसेंजर के साथ अक्सर कुछ ऐसा दिलचस्प घटता है जो देखते ही देखते वायरल हो ही जाता है। कभी कोई ट्रेन पर छत कर यात्रा करते हुए नजर आता है तो कोई खिड़की और गेट पर लटक कर यात्रा करते हुए नजर आता है। रेलवे में नजारे देखने आम है जब मुंबई की लोकल ट्रेनों को अपने ट्रेन के गेट से ढांककर स्टंट करते हुए देखा होगा। लेकिन कुछ ऐसे नजारे भी होते हैं जो मजेदार या थ्रिलिंग लगने की जगह डरने वाले भी हो सकते हैं। ये आपको चौंका सकते हैं।

ट्रेन की खिड़की से लटका हुआ एक शख्स नजर आया

सोशल मीडिया पर बिहार के भागलपुर से गुजर रही ट्रेन का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक शख्स को ट्रेन की खिड़की से बाहर लटकते हुए देखा गया है। इंस्टाग्राम हैंडल सच कड़वा है पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आपको भागती हुई एक ट्रेन दिखाई देगी और उसे चलते एंट्री ट्रेन की खिड़की से लटका हुआ एक शख्स नजर आएगा।

अक्सर ट्रेन की गेट पर लटकते हुए लोग तो आपने देखे होंगे लेकिन यह शख्स उस खिड़की पर लटका है। जहां से अंदर जाना बिल्कुल मुश्किल काम है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम यूजर ने इसके केप्शन में इसकी जानकारी भी शेयर की ,जिसके मुताबिक यह वीडियो बिहार के भागलपुर से गुजर रही ट्रेन का है। यह शख्स खिड़की के नजदीक बैठी महिला का मोबाइल खींचकर चुराने की फिराक में था लेकिन ट्रेन के अंदर मौजूद दूसरे पैसेंजर ने उसे पकड़ लिया।

इस शख्स को ट्रेन के अंदर बैठे लोगों ने तब तक पकड़े रखा जब तक ट्रेन ने 1 किलोमीटर का रास्ता पार नहीं कर लिया। उसके बाद उसे तब छोड़ जब पीछे से कुछ लोगों ने दौड़ते हुए जाकर शख्स को मारना शुरू कर दिया। हालांकि यह दावा भी किया जा रहा है कि वह लोग उसके साथ ही थे और इस सबक सिखाने का दिखावा करने लगे है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *